Last Updated:
कई बार अचानक से सड़क पर सोना या सिक्के मिल जाते हैं, जिसे देखकर तुरंत उठाने का लालच मन में आ जाता है. लेकिन क्या सड़क पर पड़ा सोना या धन को उठाना चाहिए, ऐसा तो नहीं आप जाने अनजाने कोई भंयकर गलती करने जा रहे हों. आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कि सड़क पर पड़े सोने या धन को उठाना चाहिए या नहीं…
हममें से कई लोगों के साथ ऐसा जरूर हुआ होगा. सड़क पर चलते हुए अचानक से सड़क पर पड़ी एक चमकदार वस्तु दिखाई देती है. पास पहुंचते ही एहसास होता है कि अरे, यह तो सोना है! पैसे या सिक्के भी अक्सर सड़क पर पड़े मिल जाते हैं. अब सवाल यह है कि क्या सड़क पर मिले इस सोने या सिक्के को उठाना ही चाहिए? सड़क पर मिले पैसे को पर्स में रखना शुभ होता है या अशुभ? ऐसा तो नहीं है कि जाने अनजाने कोई भंयकर गलती हो जा रही है. क्या सड़क पर मिले सोने को अपनी अलमारी में रखना चाहिए, जहां आप अपने गहने रखते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में ज्योतिष विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
ज्योतिष के अनुसार, सोना खोना और पाना दोनों ही अपशकुन माने जाते हैं. इसलिए अगर आपको कहीं सोना पड़ा दिखे, तो उसे उठाने के बारे में कभी न सोचें. ज्योतिष के अनुसार, सोने का संबंध देवताओं के गुरु बृहस्पति ग्रह से जुड़ा है. जब सोना खो जाता है या फिर कहीं पड़ा हुआ मिल जाता है तो इससे आपको बृहस्पति के बुरे प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति शुभ नहीं है तो सोना मिलना या खो जाना आपके जीवन में गंभीर समस्याएं खड़ी कर सकता है.

सड़क पर मिले Gold को यहां ना रखें
सड़क पर मिले सोने को कभी भी उस स्थान पर नहीं रखना चाहिए, जहां आप अपने घर का सोना चांदी रखते हैं. यह आप पर उल्टा प्रभाव डाल सकते हैं और बनी बनाई स्थिति को बिगाड़ सकता है. इससे आपके धन और संपत्ति को खराब होने में देर नहीं लगेगी. पहली नजर में आपको सड़क या कहीं और मिले सोने को उठाना नहीं चाहिए क्योंकि यह सोना बहुत अशुभ होता है. वहीं अगर आप इसे उठा भी लेते हैं तो इस सोने को घर में ना रखें या तो दान में दे दें या फिर कहीं बाहर रख दें.

सड़क पर पैसा उठाना शुभ या अशुभ
सोने और सोने के सिक्कों की तो बात ही कुछ और है. लेकिन क्या सड़क पर पड़े पैसे उठाना शुभ है या अशुभ? ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार पंडित कृष्णकांत शर्मा के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सड़क पर पैसों के सिक्के पड़े दिख जाएं तो यह बहुत शुभ होता है. संबंधित व्यक्ति बहुत जल्द कोई नया काम शुरू कर सकता है, इस नए काम में उसे सफलता मिलेगी. साथ ही उसे आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी. इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हैं. सड़क पर मिले धन को अगर आप किसी अचल संपत्ति में निवेश करते हैं तो उससे भी लाभ मिलने की संभावना है. यह भी माना जाता है कि अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाते समय सड़क पर पैसे पड़े दिख जाएं तो यह बहुत शुभ संकेत होता है. माना जाता है कि जिस काम के लिए बाहर जा रहे थे, उसमें शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी.
सड़क पर मिले पैसे का करें यह काम
हालांकि, कई लोग सड़क से इकट्ठा किए गए पैसों को किसी और को गिफ्ट के रूप में दे देते हैं. कई बार शव के अंतिम संस्कार के दौरान सड़क पर सिक्के बिखरे मिलते हैं. कई लोगों का मानना है कि उन सिक्कों को इकट्ठा नहीं करना चाहिए. अगर आपको ऑफिस या कार्यस्थल से वापस आते समय पैसे मिल जाएं तो क्या होगा? वहीं अगर ऑफिस, कार्यस्थल से घर लौटते समय या कोई जरूरी काम पूरा करने के बाद आपको ये मिल जाएं तो शास्त्रों के अनुसार इन्हें अपने पास रख लें.

कमाए गए धन के साथ ना रखें पाया हुआ धन
हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि जब आपको सड़क पर पैसे मिलें तो आप उन पैसों को कमाए हुए धन के साथ शामिल ना करें. दरअसल, इसके पीछे वजह यह है कि जब बाहर से मिला पैसा कमाए हुए पैसों में मिलता है तो बेवजह के खर्चे बढ़ जाते हैं. आप चाहें तो इन पैसों को डायरी या लिफाफे में लपेटकर अलग रख सकते हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-picking-up-gold-or-money-on-road-is-auspicious-or-inauspicious-astrology-find-out-exact-reason-ws-kln-9671661.html