Home Astrology Pisces Annual Horoscope 2025: नए साल में शनि बढ़ाएंगे टेंशन, नौकरी में...

Pisces Annual Horoscope 2025: नए साल में शनि बढ़ाएंगे टेंशन, नौकरी में करनी होगी कड़ी मेहनत! पढ़ें मीन का वार्षिक राशिफल

0



Pisces Annual Horoscope 2025: मीन राशिफल 2025 मीन राशि के जातकों के लिए संतुष्टि का वर्ष है. जैसे ही आप अपने सपनों और व्यक्तिगत संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, यह वर्ष आपको अपनी अंतर्दृष्टि पर विश्वास करने और अपने दिल का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करता है .इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरुक रहना और अपनी शारीरिक प्रकृति के अनुसार खानपान व आहार अपनाना जरूरी रहेगा. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का गोचर आपके पहले भाव पर प्रभाव डालता रहेगा, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है.

घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं लेकिन अन्य विद्यार्थियों का मन अपने सब्जेक्ट पर तुलनात्मक रूप से कम लग सकता है.यह साल आमदनी के दृष्टिकोण से आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. आप अपनी मेहनत के अनुरूप हंड्रेड परसेंट न सही लेकिन 70 से 80 परसेंट लाभ प्राप्त करते रहेंगे.आइए जानते हैं साढ़े साती के साथ कैसा रहेगा मीन राशि के जातकों का 2025.

आर्थिक : मीन राशिफल 2025 के अनुसार, आर्थिक मामलों के लिए भी यह साल मिला-जुला रह सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक लाभ भाव के स्वामी द्वादश भाव में रहेंगे जो आर्थिक मामले के लिए अच्छी स्थिति नहीं है. हालांकि मार्च के बाद से लाभ भाव के स्वामी पहले भाव में जाएंगे जो तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति कही जाएगी. आमदनी के स्रोतों में इजाफा हो सकता है या इंक्रीमेंट इत्यादि देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप आर्थिक मामले में कुछ मजबूती का अनुभव करेंगे लेकिन शनि के गोचर को पहले भाव में अच्छा नहीं माना जाता. यानी कि बहुत अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे फिर भी तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं.

नौकरी और व्यवसाय : कार्य व्यवसाय की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ शुभ फलदाई नहीं रहेगा. व्यापार में सफलता प्राप्त के लिए लगातार अथक प्रयास करना पड़ेगा उसके बाद भी बहुत ज्यादा सफलता प्राप्त नहीं होगी. अतः इस समय के अंतराल में कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं करना चाहिए. आपकी राशि से शनि का गोचर द्वादश भाव में मार्च तक रहेगा इसके पश्चात शनि का गोचर आपकी राशि पर होगा और साढ़ेसाती का द्वितीय चरण प्रारंभ होगा इसलिए आपके अंदर कार्यों के प्रति उदासीनता और आलस्य की स्थिति बढ़ेगी. राहु और केतु का गोचर भी आपकी राशि और सप्तम भाव में होने की वजह से इस समय पर लिए गए नौकरी और व्यवसाय से संबंधित निर्णय गलत साबित होंगे इसलिए इस वर्ष नौकरी में परिवर्तन और व्यवसाय में कुछ नया जोड़ने से पहले आपको काफी विचार करना चाहिए और संभव हो तो इस वर्ष कोई परिवर्तन यदि ना करें तो ही अच्छा रहेगा.

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह वर्ष विशेष अच्छा नहीं है. राशि स्थान पर राहु आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनाए रखेंगे. 29 मार्च के बाद आपका स्वास्थ्य अचानक प्रभावित हो सकता है राशि स्थान पर एक साथ राहु एवं शनि ग्रह के गोचरीय प्रभाव से आप समय पर खान-पान नहीं कर पाएंगे इसके परिणाम स्वरुप स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. इस पूरे वर्ष आपको खान-पान को व्यवस्थित रखना होगा. योग और प्राणायाम का सहारा लेना होगा जिससे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहे.

प्रेम संबंध : प्रेम संबंधों के मामले में यह वर्ष अच्छा नहीं रहेगा.वर्ष के आरंभ से वर्ष के मध्य तक राहु का प्रभाव आपके पंचम भाव पर रहेगा इसलिए प्रेम संबंधों में विश्वास की कमी धोखा मिलने की संभावना बनी रहेगी. खास तौर पर मार्च से मई तक का समय प्रेम संबंधों के मामले में अच्छा नहीं रहेगा. इस साल नए प्रेम संबंध बनाने के पहले आपको काफी सोच विचार करना चाहिए.

उपाय : वर्ष की शुरुआत श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन और पूजन के साथ करें. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में बेसन के लड्डू और पीले फलों का भोग लगाएं.शनिवार के दिन काली वस्तु का दान करें अथवा ऊनी वस्त्र गरीबों को दान करें शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल का दीपक वर्ष भर जलाते रहें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-pisces-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-meen-varshik-rashifal-in-hindi-shani-sade-sati-know-love-health-career-finance-8921033.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version