Friday, January 17, 2025
20.3 C
Surat

Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में खा लिया मांस या पीया है शराब तो क्या होगा? ज्योतिषाचार्य से जानें उसके परिणाम


इस समय पितृ पक्ष चल रहा है. इसमें पितरों को खुश करने के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि जैसे कार्य किए जाते हैं. पितृ पक्ष के समय में कुछ नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है. जैसे पितृ पक्ष के समय में तामसिक वस्तुओं का सेवन नहीं करते हैं, उसमें भी मांस, मछली और शराब वर्जित है. यदि पितृ पक्ष के समय में कोई व्यक्ति मांस, मछली, शराब आदि का सेवन करता है तो क्या होगा? इसके बारे में काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं.

पितृ पक्ष में क्यों नहीं करते मांस-शराब सेवन?
ज्योतिषाचार्य भट्ट के अनुसार, सनातन धर्म में पेड़, पौधे, पशु, पक्षी सबकी पूजा करते हैं. पेड़-पौधों में जहां देवी और देवताओं का वास होता हैं, वहीं पशु-पक्षी उनके वाहन होते हैं क्योंकि वे उनके प्रिय हैं. सनातन धर्म में जीव हिंसा को महापाप की श्रेणी में रखा गया है. जो ऐसा करता है, उसे इस पाप कर्म का फल भोगना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण इन 6 राशिवालों के लिए शुभ, खुलेंगे उन्नति के द्वार, सफलता चूमेगी कदम!

गरुड़ पुराण में बताया गया है कि जो भी व्यक्ति जीव हत्या करता है, उसको जीवन के अंत में कष्ट भोगना पड़ता है, उसकी आत्मा को भी यमलोक में कई तरह की प्रताड़नाएं दी जाती हैं. उसकी आत्मा भटकती रहती है. गलत कार्यों के कारण ऐसे पितरों को पितृ लोक में परेशानी होती है और उनको मोक्ष प्राप्त नहीं होता है.

पितृ नाराज होकर दे सकते हैं श्राप
पितृ पक्ष के 16 दिन पितरों की पूजा के लिए समर्पित हैं. यदि आप पितृ पक्ष में मांस, शराब आदि का सेवन करते हैं तो आपके पितर आपसे नाराज हो जाएंगे. आपको उनके श्राप का भागी बनना पड़ेगा. इससे आपको पितृ दोष लग सकता है, उनकी नाराजगी की वजह से घर में क्लेश, रोग, सामाजिक पतन आदि का दंड भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: कब है शरद पूर्णिमा? चंद्रमा की किरणों में खीर रखने का समय क्या है? जानें इसका महत्व

पितृ पक्ष में करें सात्विक भोजन
पितृ पक्ष के समय में व्यक्ति को सात्विक भोजन करने की सलाह दी जाती है. पितृ पक्ष में आप अच्छे आचरण करते हैं तो पितर आप से खुश होते हैं. कहा जाता है कि आपके पास दान, दक्षिणा, भोजन आदि कराने की क्षमता नहीं है तो भी आप अपने पितरों को खुश कर सकते हैं. इसके लिए आप उनको जल से तर्पण देकर और अपने वचन से तृप्त कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/pitru-paksha-2024-if-you-eat-meat-and-drinking-alcohol-what-happen-during-shradh-paksha-know-everything-from-astrologer-8720167.html

Hot this week

Topics

Mahakumbh 2025 Ramcharitmanas में Tulsidas ने Kumbh के बारे में क्या लिखा?

January 16, 2025, 17:36 ISTdharm NEWS18HINDIकुंभ मेला का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img