Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Premanand Maharaj: क्या शादी बाद पति या पत्नी को बता देना चाहिए पुराने गलत संबंध? प्रेमानंद महाराज ने कहा- ऐसी गलती…


Last Updated:

Premanand Maharaj: अभी घरवालों की अनुकूलता में कहीं विवाह करना पड़ा. अब शादी हो गई, उसके बाद क्या पति देव को पुराने संबंध के बारे में बताना चाहिए? इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने युवक और युवतियों को सावधान करते हु…और पढ़ें

शादी बाद पति को बता दें पुराने गलत संबंध? प्रेमानंद ने कहा- ऐसी गलती...

प्रेमानंद जी महाराज.

हाइलाइट्स

  • आजकल शादी से पूर्व कई युवक और युवतियों के प्रेम संबंध होते हैं.
  • कई बार उनका प्रेम विवाह हो जाता है और कई बार नहीं होता.
  • ऐसे लोग विवाह कर दांपत्य जीवन शुरू करते हैं, लेकिन

आजकल शादी से पूर्व कई युवक और युवतियों के प्रेम संबंध होते हैं. कई बार उनका प्रेम विवाह हो जाता है और कई बार नहीं होता. ऐसे लोग माता-पिता के मन के अनुसार, विवाह कर लेते हैं और दांपत्य जीवन शुरू करते हैं. लेकिन उनके मन में यह उलझन रहती है कि अपने पति या पत्नी को पुराने गलत संबंधों के बारे में बताना चाहिए या नहीं? यह सवाल वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के समक्ष किया गया. उनसे इसके बारे में सुझाव मांगा गया. इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने युवक और युवतियों को सावधान करते हुए कुछ बातें बताईं. आइए जानते हैं कि इस विषय पर उन्होंने लोगों को क्या बातें कहीं.

पति देव को पुराना संबंध बताना चाहिए?
महाराज जी, अभी घरवालों की अनुकूलता में कहीं विवाह करना पड़ा. अब शादी हो गई, उसके बाद क्या पुराने संबंध को…उससे घर टूटता है. महाराज जी क्या पति देव को पुराने संबंध के बारे में बताना चाहिए? एक अन्य मामले में जब बताया तो पूरा दांपत्य जीवन ही तबाह हो गया.

ये गलती मत करना, वरना…
इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कोशिश करनी चाहिए कि पुराने संबंधों के बारे में पति से न बताया जाए. जो गलती हो गई, उसके बारे में न बताएं क्योंकि उससे पति के प्रेम में कमी आ जाएगी. आप अपनी गलती को न बताएं और आगे से भूलकर भी गलती न होने पाए. यदि विवाह से पूर्व आपका कोई मित्र रहा हो और गलती से गलत कदम उठ गए और अब आपकी शादी दूसरे जगह हो गई तो भूल जाओ. मानो पूर्व जन्म की बात थी, अब गलती मत करना, नहीं तो आपका परिवार, जो संबंध है, वह सब विक्षेद हो जाएगा टूट जाएगा.

पति का मन होगा मलिन, गलती का करें प्रायश्चित
अगर आपने ईमानदारी से अपने पुराने संबंधों के बारे में पति से बता दिए तो उसका मन मलिन हो जाएगा. उनके आपके प्रति अच्छे भाव नहीं रहेंगे. प्रेमानंद जी महाराज ने आगे कहा कि उनको लगता है कि अपने पति प्रेम के लिए अपनी गलती का प्रायश्चित करें कि अब आप भूलकर भी किसी गैर पुरुष की तरफ आंख उठाकर नहीं देखें.

पति ने मैसेज भी देख लिया तो बड़ी हानि होगी
उन्होंने कहा कि अपने पति को ही भगवत भाव से मानें और पूर्व के सभी संबंधों का त्याग कर दें. जो गंदी बातें रहीं, जो गंदी चेष्टा रही, अगर ऐसा कभी पति ने सुन भी लिया, देख भी लिया, मैसेज भी देख लिया, तो बहुत बड़ी हानि हो जाएगी. फिर उसके प्रेम में भी…

पुरुष भी न करें ये गलती
प्रेमानंद जी महाराज ने युवतियों के साथ युवकों को भी सावधान ​किया. उन्होंने कहा कि ऐसे ही पुरुष को भी चाहिए कि उसने शादी पूर्व ऐसी गलती की है तो उसे छुपा ले और शादी होने के बाद अपने मन में पत्नी का भाव रखे. अन्य किसी का भाव न रखे, नहीं तो फिर…

पति-पत्नी को प्रेमानंद जी महाराज का विशेष सुझाव
उन्होंने कहा कि आजकल के ये नए नए बच्चे सब जानते नहीं हैं, अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन फिर भी शादी होने के बाद सुधर जाए तो उनका जीवन कुछ तो सुधर जाएगा. अपने पति को भगवान मानकर, अपनी पत्नी को प्राण मानकर के अन्य सब संबधों का जो गलत संबंध थे, उन भावों का, उन संबंधों का त्याग कर दे तो दांपत्य जीवन सही ढंग से चल जाएगी.

homedharm

शादी बाद पति को बता दें पुराने गलत संबंध? प्रेमानंद ने कहा- ऐसी गलती…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/husband-or-wife-should-reveal-past-love-life-with-partner-what-premanand-ji-maharaj-suggest-9074708.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img