Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

Premanand Maharaj health update। प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, लेकिन भक्ति नहीं रुकी


Last Updated:

Premanand Maharaj Health Update : प्रेमानंद महाराज की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. आंखों में सूजन, लाल चेहरा और कंपकंपाती आवाज के बावजूद उन्होंने प्रवचन देना नहीं छोड़ा. भक्तों के लिए यह भावुक क्षण है. महाराज को किडनी की गंभीर बीमारी है, लेकिन वे आज भी भक्ति में अडिग हैं.

ख़बरें फटाफट

'ये हमारा अभ्यास है, कष्ट में सेवा नहीं रुकती' सेहत बिगड़ी,भक्ति नहीं रुकीPremanand Maharaj health update,

Premanand Maharaj Health Update : वृंदावन की पावन धरती पर बसे प्रेमानंद महाराज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भक्ति, सेवा और ज्ञान के समर्पित साधक के रूप में उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी श्रद्धा से देखा जाता है. उनका नाम सुनते ही लाखों लोगों के चेहरे पर श्रद्धा की रेखाएं उभर आती हैं. जीवन का अधिकांश हिस्सा भक्ति और सत्संग को समर्पित करने वाले संत प्रेमानंद जी अपने प्रवचनों के माध्यम से लोगों को न सिर्फ ईश्वर की ओर प्रेरित करते हैं, बल्कि सांसारिक समस्याओं का हल भी सहज भाषा में समझाते हैं. मगर इन दिनों एक सवाल हर भक्त के मन में उमड़ रहा है – “महाराज की तबीयत अब कैसी है?” यह चिंता तब और गहराई जब उनकी पदयात्रा स्थगित कर दी गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें महाराज की स्थिति देखकर भक्तों की आंखें नम हो गईं.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर क्या ताज़ा जानकारी है, उनकी बीमारी क्या है, और उन्होंने इस कठिन समय में भी भक्तों को किस तरह से भक्ति और सेवा का संदेश दिया है.

स्वास्थ्य ठीक नहीं, फिर भी भक्ति में लीन
हाल ही में वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि प्रेमानंद महाराज की आंखें पूरी तरह से नहीं खुल रही हैं. चेहरा एकदम लाल दिख रहा है और उनकी आवाज में भी कमजोरी साफ महसूस की जा सकती है. फिर भी उन्होंने देर रात तक बैठकर प्रवचन दिए. भले ही उनका शरीर साथ न दे रहा हो, लेकिन उनका मन और आत्मा अब भी प्रभु की भक्ति में उसी तरह लीन है.

उन्होंने अपने संदेश में कहा,
“ये हमारा अभ्यास है. कष्ट में भी सेवा नहीं रुकती. जब तक आराध्य को स्मरण न कर लें, चैन नहीं आता. ईश्वर हमारे श्रम को देखता है, बहानों को नहीं.”
उनकी यह बात सुनकर हर भक्त की आंखें भर आईं.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/premanand-maharaj-health-update-swollen-face-red-eyes-video-goes-viral-kaisi-hai-maharaj-ki-halat-ws-kl-9709398.html

Hot this week

Topics

Limb Lengthening Surgery से हाइट कैसे बढ़ाएं कीमत और रिस्क जानें.

Last Updated:October 07, 2025, 20:10 ISTलिम्ब लेंथनिंग सर्जरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img