Thursday, October 9, 2025
30 C
Surat

Rahasyamayi Kund: मणिकर्ण में है एक ऐसा कुंड जहां माइनस तापमान में भी गर्म रहता है पानी, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य


Last Updated:

Rahasyamayi Kund: मणिकरण एक छोटा सा कस्बा है जो पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां का मुख्य आकर्षण भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर के पास स्थित गर्म पानी में का कुंड श्रद्धालुओं के लिए आश्चर्य का वि…और पढ़ें

मणिकर्ण में है एक ऐसा कुंड जहां माइनस तापमान में भी गर्म रहता है पानी

हिमाचल का अद्भुत मंदिर

हाइलाइट्स

  • मणिकरण में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है.
  • कड़कती ठंड में भी कुंड का पानी उबलता रहता है.
  • मंदिर हिंदू और सिख दोनों धर्मों के लिए महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.

Manikaran Me Rahasyamayi Kund: भारत, अपनी प्राचीन संस्कृति और रहस्यमयी परंपराओं के लिए विश्वभर में जाना जाता है. देशभर में ऐसे कई मंदिर और तीर्थस्थल हैं जो अपने आप में किसी रहस्य से कम नहीं हैं. ऐसा ही एक अद्भुत और रहस्यमयी मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित मणिकरण में है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और अपनी एक अनोखी विशेषता के लिए प्रसिद्ध है. यहां कड़कती ठंड में भी पानी उबलता रहता है.

मणिकरण का रहस्य
मणिकरण एक छोटा सा कस्बा है जो पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां का मुख्य आकर्षण भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर के पास स्थित गर्म पानी में का कुंड श्रद्धालुओं के लिए आश्चर्य का विषय है. चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच, जहां तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है, इन कुंडों का पानी हमेशा उबलता रहता है. वैज्ञानिकों ने भी इस रहस्य को सुलझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे आज तक इसका कोई ठोस कारण नहीं बता पाए हैं.

पौराणिक कथा
इस मंदिर से जुड़ी एक पौराणिक कथा भी प्रचलित है. कहा जाता है कि एक बार भगवान शिव और माता पार्वती यहां भ्रमण कर रहे थे. माता पार्वती का एक कीमती रत्न पानी में गिर गया. उस रत्न को खोजने के लिए भगवान शिव ने अपने त्रिनेत्र से एक ज्वाला उत्पन्न की, जिससे पानी उबलने लगा और रत्न वापस मिल गया. तभी से यहां का पानी उबलता रहता है.

धार्मिक महत्व
यह मंदिर हिंदू और सिख दोनों धर्मों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. यहां गुरु नानक देव जी ने भी कुछ समय बिताया था. इसलिए यहां एक गुरुद्वारा भी है, जिसे मणिकरण साहिब के नाम से जाना जाता है. हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं और गर्म पानी के कुंड में स्नान करते हैं. माना जाता है कि इस कुंड में स्नान करने से कई प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं.

आकर्षण का केंद्र
मणिकरण का यह रहस्यमयी मंदिर पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यमयी वातावरण पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. कड़कती ठंड में उबलते पानी को देखना एक अद्भुत अनुभव है.

मणिकरण का शिव मंदिर भारत के उन अनगिनत रहस्यों में से एक है जो आज भी विज्ञान के लिए एक चुनौती बने हुए हैं. यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है.

homedharm

मणिकर्ण में है एक ऐसा कुंड जहां माइनस तापमान में भी गर्म रहता है पानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/manikaran-where-the-pond-water-remains-hot-even-in-minus-temperature-know-the-secret-behind-it-manikaran-me-rahasyamayi-kund-8973522.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img