Tuesday, December 16, 2025
21 C
Surat

Rahu effects in kundli। कुंडली में राहु का प्रभाव,


Remedy For Rahu : ज्योतिष और वास्तु में राहु को ऐसा ग्रह माना जाता है जो इंसान की जिंदगी को बहुत तेजी से ऊपर भी ले जा सकता है और उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरा सकता है. कई लोग अचानक तरक्की करते हैं, जीरो से सीधा हीरो बन जाते हैं, तो कई लोगों की बनी बनाई जिंदगी कुछ ही समय में बिखर जाती है. इसके पीछे अक्सर राहु की स्थिति को जिम्मेदार माना जाता है. राहु का असर अचानक घटनाओं, शॉर्टकट से मिलने वाली सफलता, भ्रम, डर और अनिश्चितता से जुड़ा माना जाता है. कई बार देखा जाता है कि बिना किसी ठोस वजह के लाइफ में बड़े गेंस होने लगते हैं. नाम, पैसा और पहचान तेजी से बढ़ती है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों की लाइफ में अचानक नुकसान, तनाव, बदनामी और मानसिक परेशानी आ जाती है. ज्योतिष के अनुसार, यह सब राहु की चाल और कुंडली में उसकी जगह पर निर्भर करता है. अगर राहु सही भाव में हो तो वह इंसान को ऊंचाइयों तक पहुंचा देता है, लेकिन अगर राहु गलत भाव में हो जाए तो जिंदगी को पूरी तरह उलट-पुलट कर देता है.

इस आर्टिकल में एक बेहद आसान और सस्ता उपाय बताया जा रहा है, जिसकी कीमत सिर्फ 1 रुपया है. इस उपाय में न कोई जटिल नियम है, न मंत्र और न ही किसी भारी पूजा की जरूरत. यह उपाय खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो राहु के बुरे असर से परेशान हैं या राहु के अच्छे असर को और मजबूत करना चाहते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.

राहु किस भाव में हो तो क्या असर देता है
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु आठवें या बारहवें भाव में होता है, तो इसे ज्योतिष में चुनौतीपूर्ण स्थिति माना जाता है. ऐसी स्थिति में राहु नेगेटिव तरीके से काम करता है. व्यक्ति को बार-बार नुकसान, रुकावट, तनाव, डर और अचानक गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. कई बार मेहनत के बावजूद रिजल्ट नहीं मिलते और जिंदगी में अस्थिरता बनी रहती है.

वहीं अगर राहु दूसरे, दसवें या ग्यारहवें भाव में हो, तो इसे मजबूत स्थिति माना जाता है. ऐसी कुंडली में राहु इंसान को जीरो से हीरो बना सकता है. अचानक सफलता, बड़ा नाम, पैसा और समाज में पहचान मिल सकती है. कई बार ऐसे लोग शॉर्टकट या नए रास्तों से बड़ा मुकाम हासिल करते हैं.

1 रुपये का सीधा और सरल उपाय
यह उपाय बहुत आसान है और कोई भी इसे कर सकता है. इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपये का कॉफी पाउच लेना है.

-अगर आपकी कुंडली में राहु आठवें या बारहवें भाव में है, तो आपको क्या करना है:
-1 रुपये का कॉफी पाउच अपने दाहिने हाथ में लें.
-उस कॉफी को किसी डस्टबिन में डाल दें.
-इसके बाद खाली पाउच को भी वहीं छोड़ दें.

Rahu remedies

यह उपाय राहु की नेगेटिव एनर्जी को शांत करने में मदद करता है और अचानक होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक माना जाता है.

अगर आपकी कुंडली में राहु दूसरे, दसवें या ग्यारहवें भाव में है, तो तरीका थोड़ा अलग है:
-1 रुपये का कॉफी पाउच लें.
-उस पाउच को अपनी शर्ट, ट्राउजर या पर्स की पॉकेट में रखें.
-इसे अपने पास ही रखें और सामान्य दिनचर्या जारी रखें.

मान्यता है कि ऐसा करने से राहु पॉजिटिव तरीके से एक्टिव रहता है और व्यक्ति को आगे बढ़ने में मदद करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-remedy-for-rahu-1-rupee-solution-to-control-rahu-effects-ws-e-9967982.html

Hot this week

Topics

Methi Matar Paratha Recipe। मेथी मटर पराठा रेसिपी

Methi Matar Paratha Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम खाने...

Warm places to visit in India। सर्दियों में घूमने की जगह

Best Winter Destinations: सर्दियों में उत्तर भारत का...

Atta Gond Ladoo Recipe। आटा और गोंद के लड्डू की रेसिपी

Atta Gond Laddu Recipe: सर्दियों में खाने का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img