Friday, October 3, 2025
26 C
Surat

Rahu Gochar 2025 Lucky Rashifal Rahu is turning from old to young age from 10 september will bring most powerful condition for dhanu makar kumbh zodiacs | 10 सितंबर से वृद्ध से युवा हो रहा राहु, 3 राशियों के लिए आने वाले हैं मौज के दिन, कलि के राजा भर देंगे झोली


Rahu Gochar 2025 Lucky Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह नियमित अंतराल पर अपनी राशि और नक्षत्र बदलता रहता है. सभी ग्रहों में न्याय व कर्म के देवता शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं, जो हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. उसके बाद छाया ग्रह राहु का नंबर आता है, जो लगभग 18 महीने या डेढ़ साल बाद राशि बदलते हैं. राहु के राशि व नक्षत्र गोचर के कुछ शुभ प्रभाव होते हैं लेकिन कुछ अशुभ प्रभाव भी होते हैं. राहु पिछले चार महीनों से अच्छे परिणाम नहीं दे रहा है क्यों कि वह अष्टम भाव 24 अंश से नीचे हैं, जिससे यह पापी ग्रह युवा से वृद्धावस्था की ओर बढ़ रहा था. लेकिन 10 सितंबर 2025 से राहु की दृष्टि 23 अंश पर होगी, जिससे वह वृद्ध अवस्था से युवा अवस्था में प्रवेश करने वाला है, जिसका प्रभाव देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको राहु के युवा अवस्था के दौरान शुभ परिणाम मिलने वाला है.

वृद्ध से युवा अवस्था में आ रहे छाया ग्रह राहु

10 सितंबर से राहु महाबली होने जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप तीन राशियों के लिए अच्छा समय आने वाला है. इस तीन राशियों की स्थिति धीरे धीरे पहले से बेहतर होती जाएगी और पर्सनल व प्रफेशन लाइफ में अच्छा लाभ भी मिलेगा. ज्योतिष के अनुसार, 10 सितंबर से राहु 30 डिग्री से 24 डिग्री की सीमा को पार कर जाएगा, जिसमें आशाबल 23 डिग्री तक पहुंच जाएगा, जो पहले 22, 21, 20, 19 और अंत में 18 डिग्री तक पहुंचेगा. राहु का 18 अंश में प्रवेश पूरी तरह युवा अवस्था में ले आएगा और उनकी शक्ति में हर दिन वृद्धि होती जाएगी. जिससे 3 राशियों के भाग्य के दरवाजे खुलेंगे.

धनु राशि पर प्रभाव

राहु की युवा अवस्था से धनु राशि वालों के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. राहु धनु राशि के तीसरे भाव में मौजूद है और यह सातवें, नौवें और ग्यारहवें भाव को प्रभावित करेगा. राहु की इस अवस्था से धनु राशि वालों को भारी मुनाफा होगा. राहु का प्रिय स्थान तीसरा है इसलिए राहु की दृष्टि से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा. नौकरी करने वालों को काम में संतुष्टि मिलेगी और बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. मकर राशि वालों के परिवार के सभी सदस्यों की अच्छी तरक्की भी होगी.

मकर राशि पर प्रभाव

मकर राशि वालों के लिए राहु धन भाव में स्थित हैं और यह छठे, आठवें, दसवें भाव को प्रभावित करेंगे. इसके परिणामस्वरूप मकर राशि वालों को अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. परिवार के सदस्यों के लिए अच्छा समय आने वाला है. आपको पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. राहु जब धन देने लगता है, तो इतनी बड़ी मात्रा में धन देता है, जो कल्पना से परे है. इस समय दोस्तों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे और मकर राशि के लोग नई जिंदगी की शुरुआत कर पाएंगे. साथ ही इन राशियों के रुके हुए काम अब पूरे होंगे.

कुंभ राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि वालों के लिए राहु का युवा अवस्था में प्रवेश अच्छे परिणाम लेकर आ सकता है. वैदिक ज्योतिष में कुंभ राशि वाले करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगे और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी. राहु के शुभ प्रभाव से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कुंभ लग्न में राहु पंचम, सप्तम, नवम भाव में देखा जा सकता है. पंचम भाव अर्थात शिक्षा और निवेश का भाव है. परिणामस्वरूप, इस राशि के जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा, जिससे आपका समय बेहतर होने वाला है और सम्मान भी बढ़ेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/rahu-gochar-2025-rahu-is-turning-from-old-to-young-age-from-10-september-will-bring-most-powerful-condition-for-dhanu-makar-kumbh-zodiacs-ws-kl-9602518.html

Hot this week

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...

करवाचौथ सरगी की परंपरा, नियम और भावनात्मक महत्व जानें.

Last Updated:October 03, 2025, 16:59 ISTकरवाचौथ पर सरगी...

Topics

gaya Belaganj 24 villages mystery of no Durga idol installation

Last Updated:October 01, 2025, 15:22 ISTGaya Kali Temple...

यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले- वापस लो पाक अधिकृत कश्मीर

https://www.youtube.com/watch?v=jhIUQboA0aYधर्म बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img