Rahu In 1st House: कुंडली में राहु को लेकर लोगों के मन में अक्सर डर बैठा होता है, क्योंकि इसका नाम सुनते ही Negativity, भ्रम, अचानक बदलाव और परेशानियों का ख्याल आने लगता है, लेकिन असल सच ये है कि राहु हर जगह खराब नहीं होता. कई बार यही राहु इंसान को ऊंचाइयों पर ले जाता है, लाइफ में ऐसे मौके देता है जिनकी उसने सोच भी नहीं होती. खासकर जब राहु पहले भाव में बैठ जाए, तब इसके असर और भी तेज़ हो जाते हैं-क्योंकि पहला भाव आपका शरीर, नेचर, आत्मविश्वास, लाइफ की शुरुआत, आपकी पहचान और लोगों के सामने आपकी इमेज को दर्शाता है. पहले भाव में राहु होने पर व्यक्ति की सोच काफी Unconventional हो जाती है. ऐसा इंसान आम भीड़ से अलग सोचता है, Risk लेने में पीछे नहीं हटता और लाइफ में कुछ हटकर करना चाहता है. कई बार ऐसा राहु व्यक्ति को Fame देता है, Public Attention दिलाता है और पैसा भी अचानक बढ़ा सकता है, लेकिन दूसरी तरफ यही राहु Confusion, जल्दबाजी, गुस्सा, Overthinking और गलत लोगों की संगत जैसी दिक्कतें भी ला सकता है. इसलिए ये समझना ज़रूरी है कि राहु पहले भाव में सिर्फ खराब फल नहीं देता. इसके अच्छे और बुरे दोनों पहलू होते हैं, अगर कोई सही उपाय कर ले, खुद को सही दिशा में रख ले, तो राहु बेहद Strong Planet बनकर लाइफ को ऊपर उठा सकता है. इसी बैलेंस को समझने के लिए ये पूरा आर्टिकल आपके लिए बेहद काम आने वाला है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी, वास्तु विशेषज्ञ एवं न्यूमेरोलॉजिस्ट हिमाचल सिंह.
पहले भाव में राहु का असर कैसा होता है?
जब राहु लग्न में बैठता है, तो व्यक्ति का दिमाग बहुत तेज़ चलता है. ये ऐसे इंसान बनाता है जो भीड़ से अलग सोचते हैं और अपनी लाइफ अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं.

-ऐसे लोग जल्दी Popular होते हैं
-बातों में असर होता है
-Public dealing में माहिर होते हैं
-नए काम में हाथ डालने से डरते नहीं
ये पोज़िशन व्यक्ति को आकर्षक Personality भी देती है. लोग ऐसे व्यक्ति की बातों पर जल्दी भरोसा कर लेते हैं, लेकिन कई बार ये Overconfidence की वजह से गलत दिशा में भी जा सकते हैं.
पहले भाव में राहु के सकारात्मक प्रभाव
अगर राहु शुभ फल दे रहा हो, तो यह जीवन को कई तरह से बेहतर बना देता है:
1. अचानक सफलता
इस स्थिति में कई बार बिना ज़्यादा मेहनत किए भी सफलता मिल जाती है. रास्ते खुद-ब-खुद खुलने लगते हैं.
2. Personality में करिश्मा
ऐसा व्यक्ति जहां भी जाता है, लोग उसकी तरफ खिंचे चले आते हैं. उसकी बातों का अलग प्रभाव रहता है.
3. Out-of-the-box Thinking
ये राहु Creativity बढ़ाता है. ऐसे लोग नए आइडिया लेकर आते हैं और कई बार उसी से लाइफ में बड़ा बदलाव लाते हैं.

राहु शुभ अशुभ फल
4. Fame और Public Support
राहु पहला भाव मजबूत करे तो व्यक्ति राजनीति, मीडिया, सोशल मीडिया, एक्टिंग या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नाम कमा सकता है.
पहले भाव में राहु के नकारात्मक प्रभाव
अगर राहु खराब फल दे, तो परेशानी भी बढ़ा सकता है. कुछ सामान्य दिक्कतें:
1. Mental Confusion और Overthinking
सोच बहुत तेज़ चलती है, लेकिन उसी वजह से दिमाग शांत नहीं रहता. निर्णय लेने में उलझन होती है.
2. गुस्सा और जल्दबाजी
ऐसे लोग छोटी बात में भी नाराज़ हो जाते हैं और काम बिना सोचे कर बैठते हैं.
3. गलत दोस्तों का साथ
कई बार गलत फैसले और गलत संगत लाइफ को उलझा देते हैं.
4. Health Ups and Downs
पहला भाव शरीर का घर है, इसलिए राहु होने पर सिर, दिमाग, थकान, अनिद्रा जैसी समस्या आ सकती है.
इस राहु को शांत करने के आसान और असरदार उपाय
अगर राहु परेशानी दे रहा हो, तो ये उपाय बहुत फायदेमंद होते हैं:
1. मां दुर्गा की पूजा करें
राहु पर देवी का कंट्रोल होता है. रोज़ “दुर्गा चालीसा” पढ़ना बेहद लाभकारी होता है.
2. काले तिल का दान
शनिवार को काले तिल या नीले कपड़े का दान फायदा देता है.

3. शराब, नशा और झूठ से दूरी
राहु को खराब करने में सबसे बड़ा रोल इन चीज़ों का होता है. इनसे दूरी बनाकर रखें.
4. अच्छे लोगों के संपर्क में रहें
Positive लोगों के बीच रहना राहु के बुरे प्रभाव को कम कर देता है.
5. नीले कपड़े कम पहनें
कई बार गहरे नीले रंग की अधिकता राहु को Aggressive कर देती है.
किसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है?
-जिन्हें बार-बार धोखा मिलता है
-जिनके मन में हर वक्त बेचैनी रहती है
-जिनकी फिनैंशियल लाइफ अचानक ऊपर-नीचे होती रहती है
-जिनका गुस्सा कंट्रोल नहीं होता
ऐसे लोगों की कुंडली में राहु लग्न में कमजोर स्थिति दिखा सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-rahu-in-1st-house-symptoms-and-remedies-pehle-ghar-me-papi-grah-ka-asar-ws-ekl-9882502.html







