राहु और प्लानिंग का कनेक्शन
ज्योतिष में राहु को अचानक होने वाली घटनाओं का ग्रह कहा गया है. माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो, तो वह चाहे कितनी भी प्लानिंग करे, काम बिगड़ सकता है. कई लोग महसूस करते हैं कि जितनी ज्यादा प्लानिंग के साथ काम करते हैं, उतना ही वो हाथ से निकल जाता है. वहीं, बिना सोचे-समझे किया गया काम आसानी से हो जाता है. इसका मतलब ये है कि राहु की ऊर्जा प्लानिंग को बाधित कर देती है. ऐसे में राहु को शांत करने के लिए उपाय अपनाना जरूरी हो जाता है.
राहु-केतु को ठीक करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है सफेद चंदन का प्रयोग.
1. माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाइए.
2. शिवलिंग पर सफेद चंदन का तिलक कीजिए.
3. या फिर सफेद चंदन की माला पहन सकते हैं.
राहु गंदगी और अव्यवस्था से जुड़ा हुआ माना जाता है, अगर घर में गंदगी ज्यादा है या टॉयलेट गंदा है, तो राहु की ऊर्जा और भी नेगेटिव असर डाल सकती है. इसलिए हफ्ते में कम से कम एक बार खुद टॉयलेट साफ करना बेहद लाभकारी है. मान्यता है कि अगर आप लगातार 5 दिन तक टॉयलेट साफ करेंगे तो राहु की परेशानी दूर होने लगेगी और गुड न्यूज़ मिल सकती है.
नालियां और कबाड़ की सफाई
राहु का एक और संकेत है घर की बंद नालियां और बेकार पड़ा सामान.
1. घर की नालियां अगर जाम हैं, तो उन्हें तुरंत खुलवाएं.
2. पुराने और जंग लगे लोहे के टुकड़े, पेंट के डिब्बे या बेकार पड़ा कबाड़ घर से निकाल दें.
ये सब राहु की नेगेटिविटी को बढ़ाते हैं. जब घर का माहौल साफ और व्यवस्थित होगा, तब राहु का असर भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-get-rid-of-rahu-ketu-dosha-rahu-ketu-ke-bure-prabhav-se-bachne-ke-upay-ws-ekl-9555714.html