Sunday, December 7, 2025
24 C
Surat

rajkummar rao patrlekha baby girl birth on 15 november | 6 15 24 tarikh ko janm lene wale bacche kaise hote hain | mulank 6 wale log as per numerology | राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आई नन्ही परी, जानें कैसे होते हैं 15 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चे?


Last Updated:

Rajkummar Rao Patrlekha Baby Girl Numerology: बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर एक बेटी ने जन्म लिया है. बेटी का जन्म आज 15 नवंबर को हुआ. अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे बच्चे का मूलांक 6 होता है. आइए जानते हैं कि मूलांक 6 वाले बच्चे कैसे होते हैं?

राजकुमार राव के घर आई नन्ही परी, जानें कैसे होते हैं 15 तारीख को जन्मे बच्चेबॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर एक बेटी ने जन्म लिया है. (फोटो साभारः Instagram @rajkummar_rao and patralekhaa)

Rajkummar Rao Patrlekha Baby Girl Numerology: बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर आज एक नन्ही परी आई. राजकुमार राव ने आज 15 नवंबर को सोशल मीडिया पर फैंस से ये गुडन्यूज शेयर की. आज राजकुमार राव और पत्रलेखा की चौथी वेडिंग एनिवर्सरी भी है. वेडिंग एनिवर्सरी के दिन वे दोनों एक बेटी के माता-पिता बने हैं. किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे बच्चे का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो भौतिक सुख-सुविधाओं का कारक माना जाता है. अंक ज्योतिष से जानते हैं कि कैसे होते हैं 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले लोग?

6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6

अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक मूलांक होते हैं, जो नवग्रह से जुड़े होते हैं. जिनके जन्म की तारीख 6 है, उनका मूलांक 6 होगा. ऐसे ही जिनके जन्म की तारीख 15 है तो उनका मूलांक 1+5=6 होगा, ऐसे ही जिनके जन्म की तारीख 24 है तो उनका भी मूलांक 2+4=6 होगा. दो अंकों की संख्या को आपस में जोड़कर एक संख्या में लाते हैं, जो नंबर आता है, वह मूलांक होता है.

6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चे

  1. अंक ज्योतिष में मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. इसके बिना व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख और सुविधाएं नहीं मिलती हैं.
  2. 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने बच्चों की आंखें बहुत सुंदर होती हैं. ये लोग बहुत ही आकर्षक होते हैं.
  3. मूलांक 6 वाले बच्चे बहुत ही सुंदर होते हैं और वे अपनी उम्र से कम दिखते हैं. आप उनको देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं.
  4. 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले बच्चों के जीवन में धन, सुख और सुविधाओं की कोई कमी नहीं होती है. यदि कुंडली में भी शुक्र मजबूत स्थिति में है तो ऐसे लोग बहुत ही ऐशोआराम वाली जिंदगी जीते हैं.
  5. मूलांक 6 वाले लोग प्यार करने वाले होते हैं. यदि आप मूलांक 6 वालों की तारीफ करते हैं, तो वे बहुत खुश होते हैं. तारीफ सुनना पसंद करते हैं.
  6. 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग बहुत ही अच्छे कपड़े पहनते हैं, अच्छे से रहते हैं, मामूली चीजें पसंद नहीं होती हैं. ऐसे लोग लग्जरी लाइफ जीने में ​यकीन करते हैं और जीते भी हैं.
  7. मूलांक 6 वाले लोग कला, मनोरंजन, गीत, संगीत, ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाते हैं. आभूषण, गाड़ी, बड़े घर आदि खरीदना इनका शौक होता है.
  8. मूलां​क 6 वाले खुद सुंदर तो होते ही हैं, इनके लाइफ पार्टनर भी बहुत सुंदर होते हैं. ये लोग परिवार को प्राथमिकता देते हैं.

इन लोगों का एक नकारात्मक पक्ष यह होता है कि कोई इनको मदद करता है तो वे उनको भूल जाते है. वे शायद ही उलटकर मदद करते हैं. यदि ये लोग फिटनेस का ध्यान नहीं देते हैं तो इनका वजन तेजी से बढ़ता है. इन लोगों को अच्छी मात्रा में पानी पीना चाहिए. इन्हें अपने गले, हार्ट और किडनी का ध्यान रखना चाहिए.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

राजकुमार राव के घर आई नन्ही परी, जानें कैसे होते हैं 15 तारीख को जन्मे बच्चे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-rajkumarrao-patrlekha-baby-girl-birth-on-15-november-6-15-24-tarikh-ko-janm-lene-wale-bacche-kaise-hote-hain-ws-kl-9855208.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img