रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को है. इस साल का रक्षाबंधन 5 राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी हो सकता है. इन राशियों के जातक रक्षाबंधन के दिन अचल संपत्ति प्राप्त करके इसे यादगार बनाना चाहेंगे, वहीं कुछ अपने लिए नई गाड़ी खरीद सकते हैं. कुछ राशिवाले राखी के दिन कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं, वहीं कुछ के धन लाभ का भी योग बन रहा है. रक्षाबंधन पर कुछ राशिवाले कर्ज से मुक्त होकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं रक्षाबंधन के लकी राशियों के बारे में.
रक्षाबंधन 2024: ये 5 राशिवाले हैं लकी!
मेष: रक्षाबंधन का दिन मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. यह दिन आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने वाला होगा. राखी के अवसर पर आप जहां निवेश करेंगे, वह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए रक्षाबंधन अच्छा दिन है. रक्षाबंधन का त्योहार आपके लिए नए अवसरों को लेकर आएगा. आप सफलता प्राप्त करेंगे और आपको तरक्की मिल सकती है.
सिंह: राखी का त्योहार सिंह राशिवालों के लिए आर्थिक मजबूती का अवसर लेकर आएगा. आप पर जो भी पुराने कर्ज हैं, उससे आप मुक्त हो सकते हैं. बैंक का लोन चुकता होने से मानसिक शांति मिलेगी. यह दिन आपके जीवन में खुशहाली लेकर आएगा. वैवाहिक जीवन के लिए समय सुखद होगा. लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. उस दिन आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की उम्मीद है.
वृश्चिक: रक्षाबंधन का त्योहार वृश्चिक राशि के लोगों की उन्नति का दिन साबित हो सकता है. इस दिन आप निवेश करेंगे, तो आपको धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. यदि आप निवेश या बिजनेस से जुड़ा कोई बड़ा फैसला करना चाहते हैं तो समय ठीक रहेगा. आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. राखी पर आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है.
धनु: आपकी राशि के जातक रक्षाबंधन के दिन कोई नई गाड़ी या फिर कोई नया मकान खरीद सकते हैं. इस तरीके से आप इस दिन को यादगार बना सकते हैं. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. इस दिन आपका मन खुश रहेगा. लाइफ पार्टनर के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा. अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है. सामाजिक कार्यों में आपका मन लगेगा.
मीन: रक्षाबंधन का त्योहार आपके लिए नए अवसर और संभावनाएं लेकर आ सकता है. इस दिन आपको फंसा हुआ धन वापस मिल सकता है. अचानक धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस दिन आप जहां पर भी निवेश करने का फैसला लेंगे, वह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आप अपने काम में सफल होंगे. दुश्मनों पर आपका प्रभाव रहेगा. गुप्त शत्रु भी शांत रहेंगे. सेहत ठीक रहेगी.
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 07:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/raksha-bandhan-2024-horoscope-these-5-lucky-zodiac-sign-people-will-get-property-money-success-new-business-8606037.html