Raksha Bandhan 2024 Niyam: रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं. इस वजह से इसे राखी का त्योहार भी कहते हैं. जिन लोगों की कोई बहन नहीं है, वे लोग मंदिर के किसी पुरोहित से रक्षा सूत्र बंधवा सकते हैं. इस साल रक्षाबंधन के दिन शोभन योग बन रहा है. पूरे दिन शोभन योग होगा. रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार के दिन है. रक्षाबंधन के अवसर पर कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
राखी बांधते समय ध्यान देने वाली बातें
1. रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे काले रंग के कपड़े न पहनें. काला रंग शनि का प्रतीक होता है और इसे अशुभ माना जाता है. इस वजह से लगभग सभी मांगलिक कार्यों में काले रंग के उपयोग से बचा जाता है.
2. राखी के लिए सभी सामान को रखने के लिए आपको स्टील की थाली या प्लेट लेने से बचना चाहिए. स्टील का संबंध शनि से होता है. आप स्टील या एल्युमीनियम की जगह पीतल या तांबे की थाली या प्लेट का उपयोग कर सकती हैं.
3. भाई को जो राखी बांधनी है, उसमें प्लास्टिक न हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इसका संबंध राहु से होता है. राखी कच्चे सूत, रेशम आदि की बनी हो तो ठीक है. राखी न हो तो रक्षा सूत्र भी बांधा जा सकता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें काले रंग का उपयोग न हुआ हो. काले रंग की राखी न बांधें.
4. रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो अच्छा रहता है. दक्षिणा दिशा की ओर मुख करके भाई को नहीं बैठना चाहिए. दक्षिण की दिशा यमराज की मानी जाती है, जिसका संबंध पितरों से होता है.
5. भद्रा और राहुकाल में कभी भी राखी न बांधें. राखी के समय जब आप भाई को तिलक करती हैं तो उसके लिए रोली, चंदन, हल्दी, केसर आदि का उपयोग करें तो ज्यादा अच्छा है. गुलाल, सिंदूर आदि के उपयोग से बचना चाहिए.
राखी बांधते समय आपको मंत्र येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:, तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल: पढ़ना चाहिए. वैसे जिन बहनों को यह याद नहीं रहता है, वे मंगल कामना करते हुए भाई को राखी बांधती हैं.
रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त
इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सुबह में पाताल की भद्रा लग रही है. इस वजह से रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में बन रहा है. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 01:30 पीएम से लेकर रात 09:08 पीएम तक है.
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 12:42 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/raksha-bandhan-2024-date-avoid-these-5-things-during-tie-rakhi-bandhane-ke-niyam-8596279.html