रक्षाबंधन का पावन पर्व सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. इस दिन बहनें भद्रा रहित मुहूर्त में भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. इस साल रक्षाबंधन पर पंचक लग रहा है. पंचक जिस दिन से शुरू होता है, उस आधार पर उसका फल भी होता है. पंचक 5 दिनों का होता है. इस बार रक्षाबंधन पर लगने वाला पंचक आपके लिए शुभ होगा या अशुभ? इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र.
इस साल कब है रक्षाबंधन?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त दिन सोमवार को है क्योंकि सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को 03:04 ए एम से लेकर 19 अगस्त को रात 11 बजकर 55 मिनट तक है. उदयातिथि के आधार पर सावन पूर्णिमा 19 अगस्त को है.
रक्षाबंधन पर लगेगा राज पंचक
इस बार रक्षाबंधन के दिन पंचक लगा रहा है, जो एक राज पंचक है. दरअसल रक्षाबंधन सोमवार के दिन है और सोमवार को लगने वाला पंचक राज पंचक कहलाता है. रक्षाबंधन पर पंचक शाम में 7 बजे से लगेगा, जो अगले दिन 20 अगस्त को सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. राज पंचक 19 अगस्त से 23 अगस्त तक रहेगा.
राज पंचक शुभ है अशुभ?
रक्षाबंधन पर लगने वाला राज पंचक शुभ फलदायी होगा. इसका कोई अशुभ प्रभाव आप पर नहीं होगा. राज पंचक में राज सुख प्राप्त होता है. राज पंचक में आप धन और संपत्ति से जुड़े कार्य कर सकते हैं. अटके हुए सरकारी कामों को करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. सरकार, शासन, प्रशासन आदि से जुड़े काम करना राज पंचक में अच्छा माना जाता है. राज पंचक में आप चल या अचल संपत्ति खरीद सकते हैं.
रक्षाबंधन का मुहूर्त क्या है?
इस साल रक्षाबंधन का मुहूर्त सुबह में नहीं है क्योंकि दिन में भद्रा लग रही है, जिसका वास पाताल लोक में है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का मुहूर्त दोपहर में 1:30 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा. बहन और भाई दोपहर से रात तक राखी का त्योहार मना सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 10:23 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/raksha-bandhan-2024-panchak-start-time-raj-panchak-shubh-ya-ashubh-rakhi-date-muhurat-8556729.html