Rama Shyama Tulsi Upay : तुलसी का पौधा भारतीय घरों में सिर्फ एक हरी-पत्ती वाला पौधा नहीं है, बल्कि इसे घर की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पुरानी मान्यताओं के अनुसार तुलसी में धन की देवी-माता लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि घर में तुलसी लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, बल्कि परिवार के सदस्यों पर सुख-शांति और समृद्धि भी बनी रहती है. आजकल घरों में मुख्य रूप से दो प्रकार की तुलसी देखी जाती हैं-रामा तुलसी और श्यामा तुलसी. दोनों के लाभ और महत्व समान रूप से उच्च हैं. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, तुलसी को घर में सही दिशा और समय पर लगाना बेहद आवश्यक है. गलत स्थान या समय पर तुलसी लगाने से शुभ फल की अपेक्षा नहीं पूरी हो पाती और कभी-कभी प्रतिकूल प्रभाव भी आ सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि रामा और श्यामा तुलसी को कब लगाना चाहिए, कब नहीं लगाना चाहिए, किस दिशा में रखना शुभ है और इसके विशेष वास्तु नियम क्या हैं. साथ ही, यह भी समझेंगे कि तुलसी लगाने से घर और परिवार को क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं. यदि आप इन नियमों का ध्यान रखते हैं, तो घर में हमेशा धन-संपत्ति और खुशहाली बनी रहेगी और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
1.रामा और श्यामा तुलसी किस दिन लगाएं?
विशेष दिनों पर तुलसी लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
-पूर्णिमा, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार के दिन तुलसी लगाना उत्तम होता है.
-शुक्ल पक्ष के दिन भी इसे लगाने की परंपरा है.
-इन दिनों रामा और श्यामा तुलसी लगाने से परिवार में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि बढ़ती है.
-यह परिवार के सभी सदस्यों के जीवन में नई तरक्की के मार्ग खोल सकता है.
2.रामा और श्यामा तुलसी कब नहीं लगानी चाहिए?
-कुछ दिनों पर तुलसी लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं.
-एकादशी, शनिवार, रविवार और अष्टमी के दिन तुलसी लगाना वर्जित है.
-इन दिनों तुलसी को स्पर्श करना या उसमें जल डालना भी सही नहीं माना जाता.
-ऐसे दिन तुलसी लगाने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.

3.रामा और श्यामा तुलसी किस दिशा में लगाएं?
-वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी को सही दिशा में लगाना जरूरी है:
-ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में तुलसी लगाना सबसे उत्तम माना गया है.
-यदि यह संभव न हो, तो उत्तर या पूर्व दिशा में भी तुलसी लगाई जा सकती है.
-रोजाना तुलसी के पास दीपक जलाना शुभ माना जाता है, इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
4.रामा और श्यामा तुलसी से जुड़े विशेष वास्तु नियम
-तुलसी को साफ और हरे-भरे स्थान पर रखें.
-पौधे की नियमित साफ-सफाई करें. गंदगी वाले स्थान पर तुलसी रखने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं.
-भूलकर भी सूखे पत्तों वाली तुलसी को घर में न रखें.
-रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को स्पर्श न करें और न ही उसमें जल डालें.
-तुलसी को टॉयलेट या बाथरूम के पास न रखें.
-तुलसी के पौधे के आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना आवश्यक है.

5.रामा और श्यामा तुलसी लगाने के लाभ
-तुलसी लगाने से घर में सकारात्मकता और खुशहाली बनी रहती है.
-यह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करता है.
-तुलसी लगाने से गरीबी दूर होती है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
-तुलसी रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है.
-परिवार के सदस्यों पर सुख-शांति और स्वास्थ्य संबंधी लाभ होते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-rama-and-shyama-tulsi-plant-direction-day-and-rules-according-to-vastu-for-money-profit-ws-ekl-9950769.html







