Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

ramayana quiz pushpak viman kiska tha how ravana got pushpaka vimana owner history : पुष्पक विमान किसका था, इसे किसने बनाया? रावण के पास कैसे आया यह विमान


Last Updated:

Pushpak Viman: पुष्पक विमान का नाम आपने सुना होगा. जिन लोगों ने पुष्पक विमान का नाम नहीं सुना है, तो आपको बता दें कि त्रेतायुग में जब रावण ने माता सीता का हरण किया था, तो पुष्पक विमान से ही उनको लेकर लंका गया थ…और पढ़ें

पुष्पक विमान किसका था, इंद्र देव या असुरों के राजा रावण का? जानें सही उत्तर

पुष्पक विमान इतिहास.

हाइलाइट्स

  • पुष्पक विमान सूर्य के समान तेज वाला था.
  • इसे प्राप्त करके व्यक्ति देवताओं के समान हो सकता था.
  • सीता हरण के समय रावण पुष्पक विमान से आया था.

पुष्पक विमान का नाम आपने सुना होगा. जिन लोगों ने पुष्पक विमान का नाम नहीं सुना है, तो आपको बता दें कि त्रेतायुग में जब रावण ने माता सीता का हरण किया था, तो पुष्पक विमान से ही उनको लेकर लंका गया था. आज के समय में जिस प्रकार से हवाई जहाज होते हैं, वैसे ही उस समय में पुष्पक विमान था. जो हवा में तेज गति से उड़ता था. जिस पर बैठकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते थे. रामायण में पुष्पक विमान का जिक्र मिलता है, तो सीता हरण और लंका विजय के बाद प्रभु राम का माता सीता, लक्ष्मण, सुग्रीव, विभीषण सहित अन्य लोगों के साथ अयोध्या जाने की घटना मन में उभरती है. रावण वध के बाद राम जी पुष्पक विमान से ही अयोध्या लौटे थे. सवाल यह है कि पुष्पक विमान किसका था? पुष्पक विमान रावण का था या देवताओं के राजा इंद्र का?

रावण या इंद्र का नहीं था पुष्पक विमान
रावण संहिता में पुष्पक विमान के बारे में वर्णन मिलता है. सबसे पहले ब्रह्म देव ने पुष्पक विमान के बारे में बताया था. उन्होंने इसे अपने भक्त वैश्रवण के लिए प्रकट किया था. रावण संहिता के अनुसार, पुष्पक विमान सूर्य के समान तेज वाला था. इसे प्राप्त करके व्यक्ति देवताओं के समान हो सकता था. पुष्पक विमान न तो रावण का था और न ही देवताओं के राजा इंद्र का.

ब्रह्मा जी ने वैश्रवण को दिया था पुष्पक विमान
वैश्रवण रावण के कुल का था. उसने ब्रह्मा जी को अपने कठोर तप से प्रसन्न किया था, तब ब्रह्म ने देव ने उसे दो वरदान दिए थे. ब्रह्मा जी ने उसे पहले चौथा लोकपाल बनाया. फिर उसे पुष्पक विमान दिया ताकि वह भी देवताओं के समान हो जाए. ब्रह्म देव ने उसे पुष्पक विमान को सवारी के रूप में स्वीकार करने को कहा. इस प्रकार से पुष्पक विमान वैश्रवण को मिला था. वैश्रवण कुबेर के नाम से प्र​सिद्ध हुए.

विश्वकर्मा ने बनाया था पुष्पक विमान
पौराणिक कथा के अनुसार, देवताओं के शिल्पी विश्वकर्मा जी ने पुष्पक विमान का निर्माण किया था. उन्होंने पुष्पक विमान का निर्माण ब्रह्मा जी के लिए किया था. लेकिन उन्होंने इसे कुबेर को दे दिया.

ramayan mein pushpak viman kiska tha, ramayana quiz, how ravana got pushpaka vimana, ramayana quiz with answers, pushpak viman, Pushpak viman history, Pushpak viman real photo, Who is the real owner of Pushpak Viman, Pushpak Viman owner, pushpak viman ki kya visheshta thi, pushpak viman ke rachyita kaun hai, pushpak viman kya hota hai, pushpak viman in hindi, पुष्पक विमान किसका था, पुष्पक विमान क्या है, पुष्पक विमान किसने बनाया था, पुष्पक विमान कैसे चलता था, पुष्पक विमान का इतिहास

ब्रह्मा जी ने वैश्रवण को दिया था पुष्पक विमान.

रावण के सौतेल भाई ​थे कुबेर
पुष्पक विमान के मालिक कुबेर यानि वैश्रवण के पिता विश्रवा थे. महामुनि भारद्वाज ने अपनी पुत्री का विवाह विश्रवा से किया था. उनसे ही कुबेर का जन्म हुआ था. विश्रवा की दूसरी पत्नी कैकसी से रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म हुआ था. इस तरह से कुबेर रावण के सौतेले भाई थे.

रावण ने कुबेर से छिन लिया था पुष्पक विमान
कुबेर के पास लंका नगरी थी, जहां पर पुष्पक विमान के साथ सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं, ऐश्वर्य, धन, संपदा थी. रावण जब बलशाली हुआ तो उसने कुबरे से लंका और पुष्पक विमान दोनों ही छीन लिया. रावण को पुष्पक विमान की विशेषताओं के बारे में पता चला तो वह आश्चर्यचकित रह गया था.

homedharm

पुष्पक विमान किसका था, इंद्र देव या असुरों के राजा रावण का? जानें सही उत्तर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/ramayana-quiz-pushpak-viman-kiska-tha-how-ravana-got-pushpaka-vimana-owner-history-9184099.html

Hot this week

करेले का अचार रेसिपी और फायदे जानें, डायबिटीज़ में लाभकारी.

Food, हम सभी खाने का स्वाद बढ़ाने के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img