Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

Sagittarius Quality : मेहनत से पीछे नहीं हटते इस राशि के जातक,जन्म से आठ वर्षों तक परिवार को रहता है खतरा


Last Updated:

Sagittarius Quality : धनु राशि के जातक आशावादी, सक्रिय और दयालु होते हैं. इन्हें खेल और बाहरी गतिविधियों में रुचि होती है. भाग्यशाली दिन गुरुवार और रंग बैंगनी, लाल, गुलाबी हैं.

धनु राशि के जातकों की विशेषताएं और स्वभाव.

धनु राशि के जातक आशावादी और सक्रिय होते हैं.

हाइलाइट्स

  • धनु राशि के जातक आशावादी और सक्रिय होते हैं.
  • इन्हें खेल और बाहरी गतिविधियों में रुचि होती है.
  • भाग्यशाली दिन गुरुवार और रंग बैंगनी, लाल, गुलाबी हैं.

धनु राशि : धनु राशि, राशि चक्र के नवें स्थान में आता हैं. और इसका प्रतीक एक अश्व मानव हैं जिसका पिछ्ला हिस्सा घोड़े का हैं और सामने का हिस्सा मानव का हैं. जिसके हाथ में प्रत्यंचा चढ़ा हुआ तीर धनुष हैं. अत: आपके पास उच्च और निम्न दोनो तरह की प्रवृत्ति हैं. मानव अंग, जिसके हाथ में एक तीर धनुष स्वर्ग की ओर इशारा करते हुए हैं यह इंगित करता है, कि आप एक आध्यात्मिक प्रकृति के इंसान हैं.

धनु राशि की प्रकृति : इसका यह भी मतलब है कि आप बहुत आशावादी हैं और हमेशा चीजों के उज्जवल पक्ष को देखते हैं. आप कभी भी कठिनाइयों के आगे झुकते नहीं हैं. जबकि आपका दूसरा पहलू ऐसा हैं कि आप कठोर हो जाते हैं और अच्छे सुझाव भी अस्वीकार कर देते हैं. आप बेहद सक्रिय हैं और बाहर और बाहरी गतिविधियां बहुत पसंद करते हैं. आप हर तरह के खेल और शारीरिक गतिविधियों में रुचि लेते हैं. आप दयालु और ईमानदारी हैं. और हमेशा अपने प्रियजनों की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करते रहते हैं. आपकी सक्रियता आपको कभी कभी बेचैन कर देती हैं. एक समय में कई बातों पर आपको ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल आती हैं. आप एक साथ बहुत सारे काम नही कर सकते हैं.

Vastu Tips for Painting: घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम

धनु राशि नक्षत्र

  1. मूल नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव निरृती राक्षसों की माता और स्वामी केतु है. जीवन के प्रथम 8 वर्ष स्वंय के लिए अथवा करीबी सबंधियों के लिये घातक होते है. धनु राशि मे पाये जाने वाले सारे गुण इनमे मुख्य रूप से पाए जाते है.
  2. पूर्वाषाढा नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव वारि और स्वामी शुक्र है. इस नक्षत्र में जन्मे जातकों में कामवृत्ति विशेष प्रमाण में पाया जाता है. ये आलसी और गैरजिम्मेदार होते है. असफ़ल होने और हताश होने का इऩ्हें हमेशा भय रहता है. जब तक इन्हें कार्य का महत्व न समझाया जाये, ये कार्य नही करते हैं.
  3. उत्तराषाढा नक्षत्र : इस नक्षत्र के देव विश्व नाम के १३ देव और स्वामी सूर्य है. ये उत्साही और उमंगसे भरपूर होते हैं. ये सृजनात्मक प्रवृत्ति के होते हैं. अवसर की प्रतिक्षा किये बिना ये अपनी योजना के अनुसार काम करते रहते हैं. ये दुर्गुणों से दूर रहते हैं और सद्गुणों का विकास करते हैं.

Radha Rani: किस उद्देश्य के लिए हुआ था राधा रानी का अवतार? उनके पिता ने कब मांगा था वरदान, जानें पौराणिक कथा

धनु राशि भाग्यशाली दिन: गुरुवार

भाग्यशाली संख्या: 3, 12, 21, 30

भाग्यशाली रंग: बैंगनी, लाल, गुलाबी

भाग्यशाली स्टोन : नीलम और पुखराज

स्वामी ग्रह : बृहस्पति

धनु राशि सकारात्मक गुण: उदार, परोपकारी, निडर, स्वतंत्र , प्रकृति प्रेमी

धनु राशि नकारात्मक गुण: अतिभरोसा, कच्चापन, उद्दंड, असंगत, एकाग्रता में कमी और घमंडी

स्वास्थ्य संबंधी : ये बहुत बेचैन होते हैं और अपनी रिजर्व ऊर्जा की भारी मात्रा खर्च कर देते हैं.उनकी यह प्रवृत्ति उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को हीन बना देता हैं.

homeastro

धनु राशि के जातकों की विशेषताएं और स्वभाव.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-sagittarius-optimistic-and-active-but-sometimes-restless-and-harsh-know-dhanu-rashi-quality-9065067.html

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img