Last Updated:
Salt Vastu Tips : नमक को नारायण का स्वरुप माना जाता है और इसका उपयोग तंत्र-मंत्र और वास्तु शास्त्र में होता है. नमक चोरी नहीं होता और गृह क्लेश, वास्तु दोष, शनि की पीड़ा और धन की दिक्कत दूर करता है.

नमक गृह क्लेश, वास्तु दोष, शनि की पीड़ा और धन की दिक्कतें दूर करता है.
हाइलाइट्स
- नमक को नारायण का स्वरुप माना जाता है.
- सेंधा नमक कमरे में रखने से गृह क्लेश दूर होता है.
- खड़ा नमक बाथरूम में रखने से वास्तु दोष दूर होता है.
Salt Vastu Tips : नमक की कई तरह की मान्यताएं और टोटके हमारे समाज में कई पीढियां से प्रचलित है. दादी और नानी की कहानियों में हमने नमक के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है. नमक न केबल हमारे जीवन में स्वाद की पूर्ति करता है बल्कि हमें हमें अनेको मुश्किलों से भी बचाता है. नमक का उपयोग तंत्र मंत्र और वास्तु शास्त्र में भी बताया गया है. नमक के टोटके और उपाय बहुत ही अधिक असरदार उपाय होते है.
नमक होता है नारायण का स्वरुप : नमक को चोर भी चोरी नहीं करते हैं क्यूंकि नमक की चोरी से भगवान विष्णु नाराज होते हैं. नमक को नारायण का दर्जा प्राप्त है. नमक में भगवान विष्णु का बास होता है. आइये जानते हैं नमक के ज्योतिष और वास्तु उपाय के बारे में जिन्हें करने से हमारे जीवन में समस्याएं खत्म हो जाती हैं.
नमक चोरी नहीं होता : अक्सर दुकानों के बाहर नमक की पैकेट पड़े रहते हैं इन्हें कोई भी व्यक्ति चोरी नहीं करता है. मान्यता है कि इस चोरी करना बहुत महंगा पड़ जाता है बिना पैसे दिए किसी का नमक खाना कई तरीके से आपको नुकसान पहुंचता है. यदि आप किसी का नमक खाते हैं तो आपको उसका नमक का कर्ज अदा करना होगा.
गृह क्लेश से बचाता है नमक : सेंधा नमक अथवा खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने कमरे की किसी कोने में रखते हैं इस टुकड़े को महीने में एक बार बदल दें और वहां दूसरा नया टुकड़ा रखते हैं इससे पति-पत्नी के बीच में कलेश नहीं होता है.
वास्तु दोष से बचाता है नमक : एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक भर और इस कटोरी को बाथरूम अथवा टॉयलेट में रख देने से वास्तु दोष दूर हो जाता है. इस नमक को हर माह बदल देना चाहिए.
शनि की पीड़ा से बचाता है नमक : यदि भोजन करते समय आपको डाल अथवा सब्जी में नमक या मिर्ची कम लगती है तो ऊपर से नहीं डालना चाहिए. आवश्यकता पड़ने पर काला नमक अथवा काली मिर्च का प्रयोग कर सकते हैं ऐसा करने से शनि, चंद्रमा और मंगल का प्रभाव नहीं बढ़ेगा.
धन की दिक्कत दूर करता है नमक : घर में धान की दिक्कत को खत्म करने के लिए कांच के एक गिलास में पानी और नमक मिलाकर घर के दक्षिण पश्चिम दिशा के मध्य में रख देना चाहिए और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें. पानी और नमक रोज बदलते रहे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-salt-remedies-for-home-peace-vastu-defects-and-financial-problems-9148136.html