Last Updated:
Samudrik Shastra: हमारा ज्योतिष शास्त्र इतना समृद्ध और गहराई से भरा हुआ है कि यह हर छोटे से छोटे संकेत के पीछे छिपे रहस्य को विस्तार से समझाता है. ज्योतिषाचार्य अशोक पंडित के अनुसार, दांतों के बीच गैप वाले लोग …और पढ़ें

दांतों के बीच में गैप वाले लोग कैसे होते हैं
हाइलाइट्स
- दांतों में गैप वाले लोग भाग्यशाली होते हैं.
- ये लोग मिलनसार और रचनात्मक होते हैं.
- सादगी से जीना पसंद करते हैं और आत्मप्रशंसा से दूर रहते हैं.
Samudrik Shastra: शरीर पर मौजूद हर निशान कोई न कोई संकेत देता है. भारतीय ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के विशेष अंगों और लक्षणों को भाग्य से जोड़ा गया है. आज हम बात करेंगे समुद्रिक शास्त्र के अनुसार दांतों के बीच में भी गैप वाले लोग कैसे होते हैं और इनका जीवन कैसा होता है और इनकी क्या खासियत होती है. साथ ही जानेंगे दातों के बीच में गैप होना शुभ माना जाता है या अशुभ. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अशोक पंडित.
इनके विशेष गुणों के बारे में
- जिन लोगों के दांतों के बीच में थोड़ा सा गैप होता है वे बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं.
- ये लोग जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन सफलता निश्चित होती है.
- इनका स्वभाव बहुत ही मिलनसार और सकारात्मक होता है.
- इन्हें खाना बहुत पसंद होता है खासतौर पर अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद लेना. अच्छे व्यंजन देखते ही ये खुद को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- Numerology: अपने जिद्दी स्वभाव के कारण इस मूलांक की लड़कियों को उठाना पड़ता है नुकसान! दोस्त भी नहीं देते साथ
- ऐसे व्यक्ति अक्सर आपको रचनात्मक क्षेत्रों में मिलेंगे- जैसे कला, संगीत, लेखन या डिजाइनिंग आदि.
- इनका क्रिएटिव माइंड बहुत मजबूत होता है और ये अपने विचारों को कार्यरूप देने में माहिर होते हैं.
- इन्हें खुद पर विश्वास होता है और यही आत्मविश्वास इन्हें ऊंचाइयों तक ले जाता है.
- ऐसे लोग नौकरी करने से ज़्यादा अपना खुद का बिजनेस करना पसंद करते हैं और उनके लिए यही अधिक लाभकारी भी रहता है.
- ये सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखते हैं जिससे इनके प्रति लोगों का सम्मान और विश्वास हमेशा बना रहता है.
- इनकी एक और खास बात यह है कि ये अपने काम या सफलता का दिखावा बिल्कुल नहीं करते यानी ये लोग सादगी से जीना पसंद करते हैं और आत्मप्रशंसा से दूर रहते हैं.
- दांतों में हल्का गैप सौभाग्य का संकेत होता है- ऐसे लोग नौकरी में उच्च पद पाते हैं. वहीं, बाहर निकले दांतों वाले लोग जिद्दी लेकिन भाग्यशाली माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: क्या आपने भी घर के बाहर लगा रखी हैं ये चीजें? तुरंत हटा दें, वरना पूरे परिवार पर आएगा संकट!
बता दें कि अगर किसी महिला के दांतों में इस तरह का गैप हो तो अपने परिवार के लिए भी सौभाग्यशाली होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-with-gap-teeth-are-lucky-know-their-special-traits-danton-ke-beech-gap-wale-log-kaise-hote-hain-9151664.html