Last Updated:
Sant Premanand Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के पास तरह-तरह के लोग अपने दुखों के निवारण और मार्गदर्शन के लिए पहुंचते हैं. एक युवक उनके पास अपने घर में श्मशान सिद्धियां से मचे ताडंव की समस्या को ल…और पढ़ें

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया श्मशान सिद्धियां की समस्या का हल.
हाइलाइट्स
- श्मशान सिद्धियों से परेशान युवक ने संत प्रेमानंद से मदद मांगी.
- प्रेमानंद महाराज ने कीर्तन और राधा नाम जाप का उपाय बताया.
- युवक को यमुना जल छिड़कने की सलाह दी.
वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज के पास तरह-तरह के लोग अपने दुखों के निवारण और मार्गदर्शन के लिए पहुंचते हैं. वे अपने सरल सुझावों से उनके दुखों और मन के उलझनों को दूर करने का प्रयास करते हैं. एक युवक उनके पास अपने घर में श्मशान सिद्धियां से मचे ताडंव की समस्या को लेकर पहुंचा. उसने ऐसी बातें बताईं, जिसे जानकर स्वयं प्रेमानंद जी महाराज आश्चर्य में पड़ गए. उसने बताया कि श्मशान सिद्धियों के कारण 3 अकाल मृत्यु हो गईं. तब प्रेमानंद जी महाराज ने उसे इनसे बचने का एक आसान उपाय बताया.
श्मशान सिद्धियां मांगती हैं मांस और शराब
युवक ने प्रेमानंद जी महाराज से बताया कि उसके घर में श्मशान सिद्धियां हैं, जो काफी परेशान करती हैं. श्मशान सिद्धियां मांस और शराब की मांग करती हैं. इन श्मशान सिद्धियों के कारण घर में 3 अकाल मृत्यु हो गए. एक नौजवान इंजीनियर, भांजे की मृत्यु हो गई.
इसके निवारण के लिए श्मशान सिद्धियों से जुड़े संतों से मिला, तो उन्होंने बताया कि उनके पास रहोगे तो वे ठीक रहेंगे, नहीं तो ये आप सब का नुकसान करेंगे ये.
‘6 साल से बेटी की भी बुरी हालत है जी’
उस युवक ने आगे बताया कि इन श्मशान सिद्धियों के कारण 6 साल से बेटी का भी बुरा हाल है जी. उसे 14 से अधिक मनोचिकित्सकों से दिखा चुका हूं, लेकिन कोई लाभ नहीं है.
‘…देवी-देवता की ताकत नहीं, वो कुछ बिगाड़ सकें’
युवक की बातें सुनने के बाद प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि ये सब बातें मेरे समझ में नहीं आता है. अगर आप नाम जप करें, धर्म से चलें तो किसी भी देवी और देवता की ताकत नहीं है कि वो आपका कुछ बिगाड़ सकें.
संत प्रेमानंद ने कहा कि जिसकी मृत्यु जब होनी है, तब होनी है कि नहीं, इसका नाम मृत्यु लोक है. कोई तुक्का लग जाए…दो…तीन लोग चले गए, तो आपको लगा कि आपका अहित हो गया, आपके किसी देवी और देवता की वजह से.
श्मशान सिद्धियों की परेशानी से मुक्ति का उपाय
प्रेमानंद महाराज ने उस युवक को बताया कि तुम अपने घर में कीर्तन करो. आधे घंटे राधा राधा नाम का कीर्तन करो. भगवान पर आश्रित रहो. कोई कुछ नहीं कर सकता. कोई भूत, प्रेत, पिशाच, यक्ष, राक्षस, देवी, देवता ऐसे ही किसी को सता लेंगे? ईश्वर का शासन है. उन्होंने कहा कि हां, हमारे कर्म बिगड़ जाते हैं तो वही हमें भूत बनके लग जाते हैं.
उहोंने कहा कि अगर आप स्वयं राधा नाम जाप करें, जो पीड़ित हो, उसको भी राधा नाम का जप कराओ. फिर आप आकर बता देना मुझे. वृंदावन से यमुना जी का जल लेते जाना और पूरे घर में छिड़क देना.
February 11, 2025, 09:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/man-told-premanand-ji-maharaj-about-shamshan-siddhi-problems-they-ask-for-meat-liquor-3-died-prematurely-9023518.html