Saturday, December 13, 2025
30 C
Surat

Saphala Ekadashi 2025 Horoscope 15 december | Saphala Ekadashi 4 lucky zodiac signs Predictions | सफला एकादशी पर बन रहे 3 शुभ संयोग, इन 4 राशियों पर होगी विष्णु कृपा, गुड लक दिखाएगा कमाल!


Last Updated:

Saphala Ekadashi Horoscope Predictions 2025: सफला एकादशी लोगों को सफलता प्रदान करने वाली होती है. इस साल 15 दिसंबर को सफला एकादशी पर 3 शुभ संयोग बन रहे हैं और 4 राशिवालों को सफलता प्राप्त होगी. उन पर भगवान विष्णु की कृपा होगी और उनका गुड लक कमाल करेगा. आइए जानते हैं कि सफला एकादशी पर किन 4 राशिवालों का गुडलक काम करेगा?

ख़बरें फटाफट

सफला एकादशी पर बने शुभ 3 संयोग, इन 4 राशियों का गुड लक करेगा कमाल!
Saphala Ekadashi Horoscope Predictions 2025: इस साल सफला एकादशी का व्रत 15 दिसंबर शुक्रवार को है. सफला एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं. उस दिन शोभन योग, चित्रा नक्षत्र और सोमवार का सुंदर दिन है. शोभन योग शुभ फलदायी है, सोमवार को भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव शंकर की पूजा का संयोग है. सफला एकादशी के लिए पौष कृष्ण एकादशी तिथि 14 दिसंबर को 6:49 पीएम से 15 दिसंबर को 9:19 पीएम तक है. ऐसे में सफला एकादशी के दिन 4 रा​शिवालों पर भगवान विष्णु की कृपा होगी. उनका गुड लक काम करेगा.

सफला एकादशी का राशिफल

मेष: सफला एकादशी का दिन मेष राशिवालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, किस्मत का साथ मिलेगा और करियर में आप चमक सकते हैं. इस दिन समाज में आपका मान और सम्मान बढ़ेगा. पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. संबंधों में मधुरता और मजबूती आएगी. इस दिन आप खुलकर अपने दिल की बात करें. काम में सफलता प्राप्त होगी. सफला एकादशी पर आपका शुभ रंग नीला है.

कर्क: सफला एकादशी का दिन कर्क राशि वालों के लिए नई उम्मीद, अवसर और एनर्जी से भरा हुआ है. इस दिन आपकी मुलाकात किसी खास व्यक्ति से हो सकती है, जिसके प्रति आप आ​कर्षित हो सकते हैं. वह आपके लिए मददगार होगा. उससे आपकी दोस्ती हो सकती है, जो आपके लिए लकी होगा. करियर में इस दिन आपको अच्छा मौका मिल सकता है. समय को पहचानें और उसे हाथ से न जाने दें. वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. इस दिन का शुभ रंग हरा है.

सिंह: सिंह राशिवालों के लिए सफला एकादशी सुख और समृद्धि को बढ़ाने वाली होगी. इस दिन आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आप अचानक से चमक सकते हैं. पॉजिटिव एनर्जी से भरकर आप सफलता का स्वाद चख सकते हैं. इस दिन आपके संबंधों में मिठास होगी, पार्टनर से अपने दिन की बात कर सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन आनंद से भरा रहेगा. इस दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आपका भाग्यशाली अंक 3 और शुभ रंग हरा है.

कुंभ: सफला एकादशी कुंभ राशिवालों के लिए लकी साबित होगी. काफी दिनों से आप जिस समस्या से घिरे हुए हैं, उसका समाधान आपको प्राप्त होगा. अपनी नई एनर्जी और क्रिएटिविटी कमाल की होगा. उस दिन आप सफलता के नए शिखर पर पहुंच सकते हैं. वैवाहिक और लव लाइफ के लिए यह दिन खास होने वाला है. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा. प्रेम संबंध में आपसी समझ बढ़ेगी. परिवार का साथ मिलेगा, जिससे आप काफी खुशी महसूस कर सकते हैं. उस दिन का आपका शुभ रंग गुलाबी है.

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homeastro

सफला एकादशी पर बने शुभ 3 संयोग, इन 4 राशियों का गुड लक करेगा कमाल!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-saphala-ekadashi-2025-horoscope-4-lucky-zodiac-signs-predictions-3-shubh-sanyog-lord-vishnu-blessings-ws-e-9958856.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img