Last Updated:
Saphala Ekadashi Horoscope Predictions 2025: सफला एकादशी लोगों को सफलता प्रदान करने वाली होती है. इस साल 15 दिसंबर को सफला एकादशी पर 3 शुभ संयोग बन रहे हैं और 4 राशिवालों को सफलता प्राप्त होगी. उन पर भगवान विष्णु की कृपा होगी और उनका गुड लक कमाल करेगा. आइए जानते हैं कि सफला एकादशी पर किन 4 राशिवालों का गुडलक काम करेगा?
सफला एकादशी का राशिफल
मेष: सफला एकादशी का दिन मेष राशिवालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, किस्मत का साथ मिलेगा और करियर में आप चमक सकते हैं. इस दिन समाज में आपका मान और सम्मान बढ़ेगा. पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. संबंधों में मधुरता और मजबूती आएगी. इस दिन आप खुलकर अपने दिल की बात करें. काम में सफलता प्राप्त होगी. सफला एकादशी पर आपका शुभ रंग नीला है.
सिंह: सिंह राशिवालों के लिए सफला एकादशी सुख और समृद्धि को बढ़ाने वाली होगी. इस दिन आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा और आप अचानक से चमक सकते हैं. पॉजिटिव एनर्जी से भरकर आप सफलता का स्वाद चख सकते हैं. इस दिन आपके संबंधों में मिठास होगी, पार्टनर से अपने दिन की बात कर सकते हैं. आपका पारिवारिक जीवन आनंद से भरा रहेगा. इस दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. आपका भाग्यशाली अंक 3 और शुभ रंग हरा है.
कुंभ: सफला एकादशी कुंभ राशिवालों के लिए लकी साबित होगी. काफी दिनों से आप जिस समस्या से घिरे हुए हैं, उसका समाधान आपको प्राप्त होगा. अपनी नई एनर्जी और क्रिएटिविटी कमाल की होगा. उस दिन आप सफलता के नए शिखर पर पहुंच सकते हैं. वैवाहिक और लव लाइफ के लिए यह दिन खास होने वाला है. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा. प्रेम संबंध में आपसी समझ बढ़ेगी. परिवार का साथ मिलेगा, जिससे आप काफी खुशी महसूस कर सकते हैं. उस दिन का आपका शुभ रंग गुलाबी है.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-saphala-ekadashi-2025-horoscope-4-lucky-zodiac-signs-predictions-3-shubh-sanyog-lord-vishnu-blessings-ws-e-9958856.html







