Saturday, January 25, 2025
18 C
Surat

Saptahik Rashifal: मेष वालों को लव पार्टनर से मिलेगा सरप्राइज गिफ्ट, इन 2 कामों से जुड़े वृष, मिथुन जातकों को मनचाहा लाभ मिलेगा


मेष साप्ताहिक राशिफल 2024 सितंबर

गणेशजी कहते हैं कि मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह काफी शुभ रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए काम समय पर पूरे होते नजर आएंगे. आपको किसी धार्मिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिलेगा. घरेलू महिलाएं पूजा-पाठ में अधिक समय व्यतीत करेंगी. करियर कारोबार की दिशा में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके काम की सराहना होगी. वरिष्ठों का व्यवहार मेहरबान रहेगा. आपको उच्च पद की प्राप्ति भी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में किसी प्रियजन के आगमन से घर में खुशी का माहौल रहेगा. युवा वर्ग मौज-मस्ती में अधिक समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान सत्ता और सरकार से जुड़े कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. यदि किसी प्रोजेक्ट या कारोबार में आपका पैसा कहीं फंसा हुआ था तो इस सप्ताह उससे जुड़ी बाधाएं दूर होकर अप्रत्याशित रूप से सामने आएंगी. आप कारोबार को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. इस सप्ताह आपको अपना लव पार्टनर काफी पसंद आएगा. उनसे आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच सुख और सामंजस्य बना रहेगा. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी.

भाग्यशाली रंग: गुलाबी
भाग्यशाली अंक: 12

इसे भी पढ़ें: Weekly Horoscope: आजीविका तलाश रहे कर्क राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी, सिंह कन्या वालों को पैतृक संपत्ति का लाभ मिलेगा

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 2024 सितंबर

गणेशजी कहते हैं कि वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह अपनी मेहनत और प्रयास से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगे. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने काम को लेकर कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप अपनी समझदारी से उन पर विजय प्राप्त कर लेंगे. भारत और विदेश में उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा. भूमि और भवन से जुड़े विवाद कोर्ट-कचहरी के बाहर सुलझने से आप राहत की सांस लेंगे. इस दौरान अगर आप सुख-सुविधा से जुड़ी कोई वस्तु खरीदते हैं तो घर में खुशी का माहौल रहेगा. परिवार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेते समय आपको अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा. इस दौरान आप कोई नया काम या व्यापार शुरू कर सकते हैं. काम के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद और लाभकारी साबित होगी. नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे. प्रेम संबंधों में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. अगर आप किसी से अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे थे तो कोशिश करने पर यह संभव हो सकता है. वहीं, जो लोग पहले से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनके बीच की गलतफहमियां दूर होंगी और नजदीकियां बढ़ेंगी. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

भाग्यशाली रंग: क्रीम
भाग्यशाली अंक: 1

इसे भी पढ़ें: Saptahik Rashifal: तुला वालों को इस सप्ताह मनचाही सफलता, प्रसिद्धि मिलेगी, वृश्चिक, धनु वालों की बिजनेस यात्राएं लाभदायक होंगी

इसे भी पढ़ें:  Weekly Horoscope: मकर वाले इस सप्ताह इन 3 चीजों से बचकर रहें, कुंभ मीन वालों को बाजार में अटका पैसा निकालने में होगी दिक्कत

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 2024 सितंबर

गणेशजी कहते हैं कि मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. सप्ताह की शुरुआत में परिवार के किसी सदस्य से विवाद आपके तनाव का बड़ा कारण बनेगा. इस दौरान कार्यक्षेत्र से जुड़ी कठिनाइयां भी आपकी परेशानियों को बढ़ाने का काम करेंगी. मित्रों और प्रियजनों से समय पर सहयोग न मिलने के कारण आप खुद में आत्मविश्वास और ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं. अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो दूर के लाभ के चक्कर में घाटा उठाने से बचें. पैसों के लेन-देन में बहुत सावधानी बरतें और ऐसी किसी योजना में निवेश न करें जिसमें थोड़ा भी जोखिम हो. हालांकि, इस सप्ताह भूमि-भवन और लोहे आदि से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ मिलेगा. इस सप्ताह मिथुन राशि वालों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आप मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. किसी पुरानी बीमारी के फिर से उभरने से आपको शारीरिक और मानसिक पीड़ा हो सकती है. वाहन सावधानी से चलाएं. चोट लगने की आशंका है. युवाओं का मन पढ़ाई से भटक सकता है. प्रेम संबंधों के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है. लव पार्टनर से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. विवादों के कारण मन परेशान रहेगा. लव पार्टनर से मुलाकात नहीं होगी. वैवाहिक जीवन में भी जीवनसाथी से जुड़ी कोई चिंता आपको परेशान करेगी.

भाग्यशाली रंग: बैंगनी
भाग्यशाली अंक: 5


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/weekly-horoscope-mesh-vrishabh-mithun-rashi-saptahik-rashifal-16-to-22-september-2024-weekly-horoscope-astrology-prediction-will-get-gift-from-love-partner-8687405.html

Hot this week

मौनी अमावस्या 2025: व्रत कथा, पूजा विधि और महत्व

Last Updated:January 25, 2025, 08:38 ISTMauni Amavasya Katha:...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img