Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Saraswati Avahan Mantra in Hindi Saraswati Avahan Puja | शक्तिशाली सरस्वती आह्वान मंत्र, राहु समेत कई दोषों से मिलेगी मुक्ति


Last Updated:

Saraswati Avahan Mantra Maha Saptami: मां सरस्वती का आह्वान मंत्र साधक को विद्या, वाणी और विवेक प्रदान करता है. माता की पूजा करने से राहु समेत कई दोषों से मु्क्ति मिलती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं. यहां पढ़िए शक्तिशाली सरस्वती आह्वान मंत्र…

शक्तिशाली सरस्वती आह्वान मंत्र, राहु समेत कई दोषों से मिलेगी मुक्ति

Saraswati Avahan Mantra In Hindi : शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को महासप्तमी कहा जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 29 सितंबर दिन सोमवार को है. महासप्तमी तिथि को माता सरस्वती का आह्वान किया जाता है. इस दिन जहां मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा की जाती है, वहीं विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का भी आह्वान किया जाता है. माता सरस्वती की पूजा से राहु के अशुभ फल दूर होते हैं और सभी अनिष्ट समाप्त होते हैं. राहु के लिए इष्ट देवी मां सरस्वती को माना गया है. मां सरस्वती का आह्वान मंत्र साधक को विद्या, वाणी और विवेक प्रदान करता है. मंत्र के प्रभाव से राहु-शनि से उत्पन्न मानसिक उलझनें और अज्ञानता का अंधकार मिटता है और साधक को सही निर्णय लेने की क्षमता मिलती है. आइए जानते हैं माता सरस्वती के आह्वान करते समय मंत्र….

सरस्वती आह्वान मंत्र के फायदे
सरस्वती आह्वान मंत्र के जप से विद्यार्थियों को पढ़ाई में एकाग्रता और कठिन विषयों को समझने की शक्ति मिलती है और भूलने की प्रवृत्ति कम होती है और ज्ञान स्थायी बनता है. साथ ही राहु-शनि से उत्पन्न मानसिक उलझनें और अज्ञानता का अंधकार मिटता है और साधक को सही निर्णय लेने की क्षमता मिलती है. सरस्वती आह्वान मंत्र जपते समय श्वेत वस्त्र पहनें और मंत्र 108 बार जपें. अगर संभव हो तो देवी को श्वेत पुष्प, दूध या खीर का भोग अर्पित करें. महासप्तमी पर मां सरस्वती का आह्वान करने से भक्त के जीवन में ज्ञान, बुद्धि और विवेक की रोशनी फैलती है और वह अपने लक्ष्यों में सफलता प्राप्त करता है.

माता सरस्वती का श्लोक
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।
वन्दे भक्तया वन्दिता च मुनीन्द्रमनुमानवै:।

– श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा।

– ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः।

– माता सरस्वती का बीजाक्षर है ‘ऐं (ऐकार)’ और ‘ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः’ यही विद्या, बुद्धि, वाणी और स्मृति की शक्ति का मूल है.

Maa Saraswati Avahan Mantra

विस्तृत आवाहन मंत्र
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥

गुप्त शक्तिप्रद मंत्र (विद्यार्थियों और साधकों के लिए)
ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः॥
इसमें ऐं (विद्या शक्ति) और ह्रीं (माया और चेतना शक्ति) का संयोग है. यह मंत्र साधक को विद्या-सिद्धि, एकाग्रता और वाक्-सामर्थ्य देता है.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

शक्तिशाली सरस्वती आह्वान मंत्र, राहु समेत कई दोषों से मिलेगी मुक्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/saraswati-avahan-mantra-in-hindi-shardiya-navratri-2025-maha-saptami-saraswati-avahan-puja-ws-kl-9675786.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img