Last Updated:
Sarva Pitru Amavasya 2025 Deep Daan: सर्व पितृ अमावस्या 21 सितंबर रविवार को है. सर्व पितृ अमावस्या को पितृ विसर्जन भी कहते हैं. इस अमावस्या पर पितरों के लिए दीप जलाते हैं. आइए जानते हैं सर्व पितृ अमावस्या पर दीप दान की विधि, पितृ दोष शांति के उपाय और महत्व के बारे में.

21 सितंबर को पूरे दिन सर्व पितृ अमावस्या
महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ”ट्रस्ट” लखनऊ के ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय के अनुसार, सर्व पितृ अमावस्या 21 सितंबर रविवार को है. उस दिन पूरे समय अमावस्या है. रात्रि 12:18 एएम तक अमावस्या रहेगी. आश्विन अमावस्या यानि सर्व पितृ अमावस्या के दिन उन पितरों का भी श्राद्ध करते हैं, जिनके निधन की तिथि मालूम नहीं है. सर्व पितृ अमावस्या पर ज्ञात-अज्ञात सभी पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध करते हैं.
आत्माओं की मुक्ति के लिए श्राद्ध जरूरी
पितरों के लिए दीप दान
पितरों के लिए दीप दान की विधि
सर्व पितृ अमावस्या की शाम को जब सूर्यास्त हो जाए और अंधेरा होने लगे तो मिट्टी के दीप को गाय के घी से भर लें. उसमें एक बाती रख लें. उसे घर के बाहर दक्षिण दिशा में रखकर जलाएं. दक्षिण दिशा को पितरों से जोड़कर देखा जाता है. पितरों को देव तुल्य माना जाता है, इसलिए उनके लिए घी का दीपक जलाना शुभ रहता है. लेकिन आपके पास घी नहीं है तो तिल के तेल या सरसों के तेल का भी दीपक जला सकते हैं.
पितृ दोष शांति के उपाय
सर्व पितृ अमावस्या पर पितृ दोष की शांति के लिए आप त्रिपिंडी श्राद्ध करा सकते हैं. उस दिन पीपल के पेड़ की जड़ की पूजा करें और गाय का दूध अर्पित करें. पीपल की जड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इस दिन आप चाहें तो पीपल का पौधा भी लगा सकते हैं. पितृ दोष शांति के लिए ब्रह्म सूक्त, गीता, रुद्र सूक्त, रुद्राष्टाध्यायी के पुरुष सूक्त, ब्रह्म सूक्त आदि का पाठ कार सकते हैं.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/sarva-pitru-amavasya-2025-deep-daan-vidhi-pitra-dosh-shant-karne-ke-upay-pitru-visarjan-importance-ws-l-9641004.html