Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

sarva pitru amavasya 2025 gajakesari yog formed on surya grahan mithun tula kanya and kumbh rashi will be lucky and blessed by Pitardev | सर्वपित्त अमावस्या पर ग्रहण का ना ले टेंशन, 4 शुभ योग में इन 4 राशियों के धन व सम्मान में होगा अच्छी वृद्धि


Last Updated:

Sarva Pitru Amavasya 2025 Rashifal: सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर इस बार शुभ योग, शुक्ल योग समेत चार शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का मबत्व और भी बढ़ गया है. सर्वपित्त अमावस्या पर बन रहे शुभ योग का लाभ 4 राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और पितरों की कृपा से अचानक से धन की प्राप्ति भी होगी.

सर्वपित्त अमावस्या पर 4 शुभ योग, जाते जाते पितर इन 4 राशियों के भरेंगे झोली
Sarva Pitru Amavasya 2025 Lucky Rashifal: अमावस्या तिथि को पितृपक्ष का समापन होता है और इस तिथि को सर्वपित्त अमावस्या कहते हैं. इस बार यह शुभ तिथि 21 सितंबर दिन रविवार को है और इस दिन साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर इस बार एक या दो नहीं बल्कि चार शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. सर्वपित्त अमावस्या पर बन रहे शुभ योग का लाभ भी चार राशियों को मिलने वाला है. इन राशियों को पितर जाते जाते अपना आशीर्वाद देंगे, जिससे इनको हर क्षेत्र में लाभ मिलेगा और काम भी अधूरे पूरे हो जाएंगे. आइए जानते हैं सर्वपित्त अमावस्या पर पर बने शुभ योग से किन किन राशियों को लाभ होने वाला है…

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर शुभ योग (Sarva Pitru Amavasya 2025 Shubh Yog)

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर इस बार शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं, जो हर कार्य में शुभता प्रदान करेंगे और नकारात्मक प्रभाव को दूर रखेंगे. साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जिससे इन राशियों के सभी कार्य सिद्ध होंगे और भाग्य का भी साथ मिलेगा. शुभ योग, शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग के अलावा इस दिन गजकेसरी योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है. साथ ही इन शुभ योग का लाभ चार राशियों को भी मिलने वाला है. इन राशियों के शुभ योग के प्रभाव से सभी कार्य सिद्ध होंगे और पितरों की भी कृपा बनी रहेगी. आइए जानते हैं सर्वपित्त अमावस्या से किन राशियों को लाभ मिलेगा.

सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का मिथुन राशि पर प्रभाव

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग का लाभ मिथुन राशि वालों को मिलने वाला है. मिथुन राशि वालों पर पितरों की कृपा रहेगी और भाग्य का भी साथ मिलेगा. लोगों का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ने वाला है, जिससे जरूरी निर्णय लेने में सक्षम भी होंग. मिथुन राशि वालों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और वैवाहिक जीवन में प्रेम और समझ बढ़ेगी. छात्रों को सही मार्गदर्शन मिलेगा और वे अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. पितरों की कृपा से स्वास्थ्य उत्साही रहेगा और साझेदारी में लाभ हो सकता है. साथ ही, अविवाहित लोगों को उपयुक्त विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों को ऑफिस में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है और दूसरी कंपनी से भी ऑफर मिल सकता है.

सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का तुला राशि पर प्रभाव

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग तुला राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ साबित होगा. तुला राशि वालों के परिवार में पितरों की कृपा से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी और घर के सदस्यों में आपसी प्रेम और सम्मान भी बना रहेगा. समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपके सोचे हुए सभी कार्य आसानी से पूरे होते जाएंगे. धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर मिल सकते हैं और बैंक बैलेंस में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. पितरों की कृपा से आपका बिजनेस अच्छा तरक्की करेगा और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. संतान की उन्नति देखकर मन प्रसन्न होगा और घर की साज सजावट पर भी धन खर्च कर सकते हैं.

सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का कन्या राशि पर प्रभाव

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग कन्या राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है. कन्या राशि वालों को मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं और परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकते हैं. अगर आप काफी समय से मकान व फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो पितरों की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी. सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और विद्यार्थियों को विदेश में पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में शांति और खुशहाली रहेगी. नौकरी करने वाले वरिष्ठों की सलाह लेकर काम में बेहतरीन कदम उठाने की योजना बनाएं.

सर्वपित्त अमावस्या पर शुभ योग का कुंभ राशि पर प्रभाव

सर्वपित्त अमावस्या 2025 पर बन रहे शुभ योग से कुंभ राशि वालों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा. पितरों की कृपा से व्यावसायिक सौदों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का आदर्श समय होगा. कार्य में सफलता के अवसर हैं, और आप अपनी मेहनत से प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं. वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी और वैवाहिक जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे और सही प्रयास से सौदे कर सकते हैं. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो यह विभिन्न सौदों से अच्छा लाभ कमाने का सबसे अच्छा समय है. पुराने मित्र से मिलने के अवसर होंगे, जो आपको खुशी देंगे और किसी समारोह में जाने का अवसर भी मिलेगा. विभिन्न सौदों से अच्छा कमाई करने के अवसर मिल सकते हैं.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सर्वपित्त अमावस्या पर 4 शुभ योग, जाते जाते पितर इन 4 राशियों के भरेंगे झोली


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/sarva-pitru-amavasya-2025-gajakesari-yog-formed-on-surya-grahan-mithun-tula-kanya-and-kumbh-rashi-will-be-lucky-and-blessed-by-pitardev-ws-kl-9637719.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img