Last Updated:
Saturn Transit and Eclipses : मार्च में होली पर चंद्र ग्रहण और अमावस्या पर सूर्य ग्रहण होगा. शनि का मीन राशि में गोचर मेष, सिंह, धनु राशि पर असर डालेगा. एक माह में दो ग्रहण शुभ नहीं माने जाते.

एक माह में दो ग्रहण शुभ नहीं माने जाते
हाइलाइट्स
- मार्च में होली पर चंद्र ग्रहण और अमावस्या पर सूर्य ग्रहण होगा.
- शनि का मीन राशि में गोचर मेष, सिंह, धनु राशि पर असर डालेगा.
- एक माह में दो ग्रहण शुभ नहीं माने जाते.
Saturn Transit and Eclipses : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र की चाल और गोचर का विशेष महत्व होता है. नक्षत्र और ग्रहों की चल कोई साधारण घटना नहीं होती है. देश दुनिया और मानव अस्तित्व पर इसका बहुत असर होता है.कई बार से देखा जा रहा है कि एक माह में दो ग्रहण पड़े हैं. ग्रहण की घटना भी साधारण खगोलीय घटना नहीं है. जल्दी जल्दी ग्रहण पड़ना भी दुनिया में बढ़ते कलयुग का इशारा है. बार बार ग्रहण और मार्च माह में दो ग्रहण, शनि का गोचर, चैत्र नवरात्र पर शनि सूर्य की युति का क्या होगा दुनिया पर असर इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
मार्च माह में मचेगी उथल पुथल : मार्च माह में होलाष्टक से होली त्यौहार के साथ चंद्र ग्रहण, चैत्र प्रतिपदा यानि नवसंवत और अमावस्या तिथि पर सूर्य ग्रहण का साया, शनि और सूर्य की युति, मीन राशि में छह बड़े ग्रहों का एकसाथ आना, एक बड़े घटनाक्रम का इशारा कर रहा है.
होली पर चंद्र ग्रहण : पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन 13 मार्च को रात्रि में होगा. होली वाले दिन इस वक्त चंद्र ग्रहण लगेगा हालांकि यह ग्रहण भारत में प्रभावित नहीं होगा जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी भारत में नहीं माना जाएगा.
अमावस्या पर सूर्य ग्रहण : चंद्र ग्रहण से 15 दिन के अंतराल पर अमावस्या तिथि पर हिंदू नव वर्ष के पहले दिन सूर्य ग्रहण का साया रहेगा. चंद्र ग्रहण की तरह यह ग्रहण भी भारत में प्रभावित नहीं होगा.
शनि का मीन राशि में गोचर : जिस दिन सूर्य ग्रहण होगा उसी दिन इस साल का सबसे बड़ा गोचर यानी शनि देवता गोचर होगा. ढाई वर्ष बाद शनि देव अपनी राशि कुंभ से निकाल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
Holi 2025: होली के बाद ये 3 राशियां रखें विशेष ध्यान, कहीं राहु-केतु इनका काम ना कर दें खराब
शनि के फेर में फंस जाएगी मेष, सिंह, धनु राशि : हिंदू नव वर्ष के पहले दिन की मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही सिंह और धनु राशि के जातक भी शनि की ढैय्या के फेर में आ जाएंगे. इन जातकों को इस वर्ष ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है.
एक साथ दो ग्रहण शुभ नहीं : पुरानी कहावत है एक पाक दो ग्रहणा, राजा मरे या सेना. अर्थात एक माह में दो ग्रहण एकसाथ पड़ने से किसी देश के राजा अथवा प्रजा के ऊपर संकट आ जाता है. प्राकृतिक आपदा, बाढ़, भूकंप, दुश्मन द्वारा घात जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.
March 08, 2025, 16:14 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/march-eclipses-and-saturn-transit-impact-on-world-these-three-sign-will-face-problem-9081609.html