Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Satyanarayan Puja Benefits। 14 लौंग का महत्व


14 Laung Ke Upay : हमारे जीवन में कभी ना कभी ऐसे हालात आते हैं जब परेशानियां बार-बार सामने आती हैं. कभी पुरानी बीमारी घर से जाती ही नहीं, तो कभी परिवार के कामों में रुकावट आ जाती है. ऐसे समय में लोग ज्योतिषीय उपाय और धार्मिक विधियां अपनाते हैं. भारतीय परंपरा में भगवान सत्यनारायण की पूजा को बहुत शुभ माना गया है. यह पूजा सिर्फ धन-समृद्धि के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और सुख-शांति के लिए भी की जाती है. माना जाता है कि अगर श्रद्धा और सही विधि से पूजा की जाए तो हर मनोकामना पूरी होती है. खासकर 14 लौंग और अनार से जुड़े उपाय बहुत कारगर बताए गए हैं, जो पुराने कष्टों और बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से.

14 लौंग वाला लड्डू चढ़ाने का महत्व
शास्त्रों और परंपरा में लौंग को शुभ और शक्तिशाली माना गया है. लौंग से निकलने वाली खुशबू नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करती है. यही वजह है कि कई धार्मिक विधियों में लौंग का इस्तेमाल जरूर किया जाता है.

1. अगर आप सत्यनारायण भगवान की पूजा में 14 लौंग वाला लड्डू चढ़ाते हैं तो यह बहुत फलदायी माना जाता है.
2. इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है और अचानक आने वाली मुश्किलें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
3. 14 लौंग का अंक चंद्रमा और शांति से जुड़ा होता है, इसलिए यह उपाय मानसिक शांति भी देता है.

कलाई पर 14 ग्रंथ वाला रश्मि धागा बांधने का उपाय
पूजा के समय कलाई पर रश्मि धागा बांधना पुरानी परंपरा है. इसमें 14 ग्रंथ यानी 14 गांठें लगाई जाती हैं. यह धागा सुरक्षा कवच की तरह काम करता है.

पुरानी बीमारी दूर करने का अनार वाला उपाय
अगर परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमारी से परेशान है और इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल रहा है, तो सत्यनारायण भगवान की पूजा के समय अनार का उपाय करना बहुत लाभकारी होता है.

Generated image
1. पूजा के बाद बीमार व्यक्ति के सिर से एक अनार वार लें.
2. इसके बाद उस अनार को भगवान के कलश पर चढ़ा दें.
3. पूजा समाप्त होने के बाद वह अनार किसी गाय को खिला दें.

माना जाता है कि ऐसा करने से बीमारी का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है और घर का वातावरण भी सकारात्मक बनता है.

इस पूजा और उपायों से मिलने वाले लाभ
1. घर में शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
2. पुरानी बीमारियों से छुटकारा मिलने लगता है.
3. परिवार में आपसी संबंध मजबूत होते हैं.
4. आर्थिक संकट से राहत मिलती है.
5. बुरी नजर और बाधाएं दूर होती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-14-laung-ke-upay-how-to-get-rid-of-old-diseases-and-obstacles-do-these-3-easy-remedies-in-satyanarayan-puja-ws-ekl-9560628.html

Hot this week

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...

Topics

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img