Sunday, September 15, 2024
29 C
Surat

Sawan 2024 Shiv Mantra: आपकी राशि के लिए कौन सा शिव मंत्र है चमत्कारी? पूरे सावन में करें जाप, लाभ होंगे अपार


सावन का कृष्ण पक्ष चल रहा और पूर्णिमा को श्रावण मास का समापन होगा. सावन में आप भगवान शिव के मंत्रों का जाप करके अपने लिए मोक्ष, भोग और सफलता का मार्ग खोल सकते है. हर राशि के लिए शिव जी का एक प्रभावशाली मंत्र है, जिसका जाप करने से आपका कल्याण हो सकता है. शिव मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि मेष से मीन राशि के लिए शिव मंत्र कौन सा है?

राशि अनुसार शिव जी के मंत्र

मेष: आपकी राशि के लोग सावन में ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करेंगे तो उनकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

वृषभ: आपके लिए शिव मंत्र है- ओम नागेश्वराय नमः. इस मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ फलदायी हो सकता है.

मिथुन: इस सावन माह में आपकी राशि के जातक ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप करके भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं.

कर्क: श्रावण मास में कर्क राशि के लोगों को शिव जी के मंत्र ओम चंद्रमौलेश्वर नम: का जाप करना चाहिए. शिव कृपा से आपको सफलता प्राप्त होगी.

सिंह: आपकी राशि के लोगों को ओम नम: शिवाय कालं महाकाल कालं कृपालं ओम नम: मंत्र का जाप सच्चे मन से करना चाहिए.

कन्या: कन्या राशि के जातकों को श्रावण मास में ओम नमो शिवाय कालं ओम नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.

तुला: यदि आप सावन में भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो ओम श्रीकंठाय नम: मंत्र का जाप करें.

वृश्चिक: आपकी राशि के जातकों को सावन में ओम हौम ओम जूँ स: मंत्र का जाप शिव पूजा के समय करना चाहिए. इससे आपको जीवन में तरक्की मिलेगी.

धनु: धनु राशि के लोग श्रावण मास में ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: मंत्र का जाप करें. इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

मकर: आपकी राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं और उनके आराध्य भगवान शिव हैं. आप सावन माह में ओम हौम ओम जूँ स: मंत्र का जाप करें. आपको लाभ मिलेगा.

कुंभ: आपको भी मकर राशि वालों की तरह ओम हौम ओम जूँ स: शिव मंत्र का जाप करना चाहिए.

मीन: आपकी राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं. आपके लिए ओम नमो शिवाय गुरु देवाय नम: मंत्र का जाप करना उत्तम रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-2024-lord-shiv-mantra-as-per-zodiac-signs-favorite-mantra-of-lord-mahadev-8527385.html

Hot this week

बेहद प्राचीन है आजमगढ़ का यह मंदिर, बौरहा रूप में विराजमान हैं भगवान शिव

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बौरहा बाबा का...

मोटे-फूले पेट को ऐसे करो कम, 30 दिन के लिए बना लो यह प्लान, पिघल जाएगी जमी हुई चर्बी

बिगड़ती लाइफस्टाइल के इस दौर में स्वस्थ रहना...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img