Tuesday, September 10, 2024
26 C
Surat

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर इन 5 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेगी बड़ी खबर, धन लाभ, उन्नति योग!


सावन की शिवरात्रि श्रावण मास की सबसे महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है. इस दिन लोग व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. अपनी किस्मत को चमकाने और शिव कृपा की प्राप्ति के लिए कई उपाय करते हैं. इस साल की सावन शिवरात्रि 5 राशि के लोगों के लिए शुभ साबित हो सकती है. इन लोगों पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी, जिससे उनके काम सफल होंगे और करियर में तरक्की मिल सकती है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि सावन शिवरात्रि के दिन किन 5 राशिवालों पर शिव कृपा होगी?

सावन शिवरात्रि 2024: इन लोगों का खुलेगा भाग्य!

मिथुन: सावन शिवरात्रि के दिन मि​थुन राशि के जातकों को भगवान भोलेनाथ का आशीष प्राप्त होगा. बिजनेस करने वाले लोगों की उन्नति होगी. तनाव दूर होगा और मन खुश रहेगा. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है. आपके सोचने-समझने की क्षमता में वृद्धि होगी. कुल मिलाकर यह दिन आपके लिए लाभदायक हो सकता है.

सिंह: शिवरात्रि पर शिव कृपा से आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. जीवसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. इस दिन आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है, मेहनत का पूरा फल मिलेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. इस दिन वाणी पर संयम रखना होगा.

कन्या: शिवरात्रि के अवसर पर कन्या राशि के लोगों को नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है, वहीं व्यापारी वर्ग को कोई नई डील मिल सकता है, जिससे आपको धन लाभ हो सकता है. आपकी राशि के लोगों को कोई बड़ी खबर मिल सकती है, जिसका आपको काफी समय से इंतजार था. करियर में आपको किस्मत का साथ मिलेगा.

तुला: शिव जी के आशीर्वाद से आपकी समस्याओं का निवारण हो जाएगा. आमदनी बढ़ेगी और धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन का संकट खत्म होने की उम्मीद है. बिजेनस करने वालों का नेटवर्क बढ़ेगा, जिससे काम का विस्तार करने में मदद मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है.

मीन: शिवरात्रि का दिन आपके लिए बेहद शुभ रहने की उम्मीद है. इस दिन आपको एक साथ कई लाभ हो सकते हैं. बिजनेस में तरक्की हो सकती है, वहीं निवेश के मामले में आपको मुनाफा हो सकता है. इस दिन आपको कोई मददगार मिल सकता है, जो आपकी लाइफ को बेहतर बना देगा. अचानक धन लाभ का भी योग बना है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/sawan-shivratri-2024-horoscope-in-hindi-people-of-these-5-zodiac-signs-luck-will-shine-get-big-news-financial-gain-8520928.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img