pehla Sawan Somwar 2024: सावन का सोमवार भगवान शिव की पूजा और व्रत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सोमवार दिन भगवान शिव के लिए है और सावन माह उनका प्रिय मास है. इन दोनों का संयोग अपने आप में अत्यंत शुभ माना जाता है. शिव भक्तों के लिए सावन सोमवार का महत्व महाशिवरात्रि के समान ही होता है. धार्मिक मान्यताओं कि अनुसार, सावन सोमवार को शिव पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस बार सावन के पहले सोमवार पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सावन का पहला सोमवार कब है? सावन के पहले सोमवार पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं? सावन सोमवार व्रत के फायदे क्या हैं?
किस दिन है सावन का पहला सोमवार 2024
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को है. उस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी. यह तिथि दोपहर 01:11 पी एम तक रहेगी.
3 शुभ योग में है सावन का पहला सोमवार
सावन के पहले सोमवार के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. उस दिन प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और श्रवण नक्षत्र का संयोग बना है. उस दिन प्रीति योग सुबह से लेकर शाम 5 बजकर 58 मिनट तक है, उसके बाद से आयुष्मान योग बन जाएगा. वहीं श्रवण नक्षत्र सुबह से लेकर रात 10 बजकर 21 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 5 बजकर 37 मिनट से रात 10 बजकर 21 मिनट तक रहेगा.
सावन का पहला सोमवार 2024 मुहूर्त
सावन के पहला सोमवार पर आपको व्रत रखना है या कोई शुभ कार्य करना है तो उस दिन का मुहूर्त भी जानना चाहिए. सावन के पहले सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:15 ए एम से 04:56 ए एम तक है. सावन सोमवार के दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से दोपहर 12:55 पी एम तक है.
सावन का पहला सोमवार 2024 शिव पूजा समय
सावन के पहले सोमवार पर आप शिव जी की पूजा ब्रह्म मुहूर्त के बाद से कर सकते हैं. शिव पूजा के लिए पूरा दिन शुभ होता है. उनकी पूजा के लिए राहुकाल भी अशुभ नहीं होता है.
सावन का पहला सोमवार 2024 रुद्राभिषेक समय
जिन लोगों को सावन के पहले सोमवार पर रुद्राभिषेक कराना है, वे लोग सूर्योदय बाद से करा सकते हैं. सावन माह में पूरे समय शिववास होता है. हालांकि उस दिन शिववास गौरी के साथ सुबह से दोपहर 01:11 पी एम तक है. उसके बाद शिववास सभा में है.
सावन सोमवार व्रत के फायदे
1. सावन सोमवार का व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी पाने की मनोकामना पूर्ण होती है.
2. दांपत्य जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए भी सावन सोमवार व्रत रखते हैं. भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करते हैं. उनके आशीर्वाद से सुखी दांपत्य जीवन प्राप्त होता है.
3. जिन लोगों विवाह नहीं हो रहा है या विवाह में कोई बाधा आ रही है, उनको लोगों को भी सावन सोमवार व्रत करना चाहिए.
4. सावन सोमवार व्रत रखने से जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, धन, संपत्ति आदि की प्राप्ति होती है.
5. सावन सोमवार व्रत रखने वालों के दुखों का अंत होता है, पाप से मुक्ति मिलती है. शिव कृपा से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 12:04 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/pehla-sawan-somwar-2024-date-3-shubh-yog-muhurat-shiv-puja-samay-rudrabhishek-somwar-vrat-ke-fayde-8478120.html