Monday, December 15, 2025
19.3 C
Surat

Sawan Vinayak Chaturthi 2024: कब है सावन की विनायक चतुर्थी? शिव और रवि योग में होगी गणेश पूजा, जानें मुहूर्त, न देखें चांद


सावन की विनायक चतुर्थी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतु​र्थी ति​थि को है. उस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा करते हैं. विनायक चतुर्थी की पूजा दिन में करते हैं. व्रत वाले दिन शिव योग और रवि योग बन रहे हैं, उस दिन उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र है. विनायक चतुर्थी के व्रत में चंद्रमा का दर्शन वर्जित है. यह सावन की दूसरी चतुर्थी है, पहली चतुर्थी कृष्ण पक्ष में थी. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि सावन की विनायक चतुर्थी कब है? विनायक चतुर्थी की पूजा का मुहूर्त क्या है?

सावन विनायक चतुर्थी 2024
वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 7 अगस्त को रात 10 बजकर 05 मिनट से शुरू होगी. इस तिथि का समापन 8 अगस्त की देर रात 12 बजकर 36 मिनट पर होगा. उदयातिथि के आधार पर सावन की विनायक चतुर्थी 8 अगस्त गुरुवार को है. उस दिन ही चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा.

सावन विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त
इस बार सावन की विनाय​क चतुर्थी के दिन पूजा के लिए आपको 2 घंटे 40 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा. चतुर्थी के दिन पूजा का मुहूर्त 11 बजकर 7 एएम से दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक है. इस बीच में आपको गणेश जी की पूजा कर लेनी चाहिए.

3 शुभ योग में सावन विनायक चतुर्थी 2024
सावन विनायक चतुर्थी के दिन शिव योग और रवि योग बन रहा है. चतुर्थी व्रत वाले दिन शिव योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 12:39 पी एम तक है, उसके बाद सिद्ध योग बन रहा है. शिव योग योग साधन के लिए अच्छा माना जाता है. व्रत के दिन रवि योग भी बन रहा है. रवि योग सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर रात 11 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

सावन विनायक चतुर्थी पर न देखें चंद्रमा
8 अगस्त को सावन विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा का उदय सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर होगा. चंद्रमा का अस्त रात 9 बजकर 21 मिनट पर होगा. विनायक चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखने से झूठा ​कलंक लगता है, इस वजह से इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित है.

विनायक चतुर्थी का महत्व
विनायक चतुर्थी का व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं. काम बिना किसी बाधा के पूर्ण होते हैं. जीवन में शुभता आती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-vinayak-chaturthi-2024-date-muhurat-shiv-ravi-yoga-importance-chauth-par-chand-kyun-nahi-dekhte-8538302.html

Hot this week

हर सोमवार सुनें ये 10 टॉप शिव भजन, होगा उद्धार, बेड़ा पार – Bharat.one हिंदी

https://www.youtube.com/watch?v=TNXLiu_3rNg Top 10 Best Shiv Bhajans: शंकर भगवान के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img