गया : 31 दिसंबर दिन मंगलवार वर्ष 2024 का अंतिम दिन है. आज के दिन कई राशि के जातक के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. वृश्चिक राशि की बात करें तो गया के मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार आज के दिन वृश्चिक राशि वालों को रोजगार प्राप्ति के अवसर मिलेंगे और इसके लिए किए प्रयास में सफल होंगे. निवेश से सुखद परिणाम मिलेंगे, व्यावसायिक किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा. पुराने मित्रों से भेंट होगी.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपकी यदि कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके भी मिलने की संभावना है. आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सताएगी. आपको अपनी पिताजी से कामों को लेकर बातचीत करनी होगी. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है.
आज का वृश्चिक राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक आज के दिन किसी पर ज्यादा भरोसा करने से नुकसान हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं है. अचानक खर्च हो सकता है. शेयर-सट्टे से दूर रहने की सलाह आपको दी जाती है. आज का दिन आपके बिजनेस के नाम रहेगा. आज आपको बिजनेस में तरक्की होगी. आज नौकरीपेशा लोगों को कुछ नए ऑफर मिल सकते हैं. आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे. कार्यस्थल पर बड़े अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
आप अपने रिश्तों पर अधिक ध्यान दें. रिश्तों को बेहतर बनाने की जरुरत है. रिलेशनशिप की दिक्कतों को धैर्य और समझदारी से सुलझाएं. प्रोफेशनल लाइफ में कार्यों को लेकर ज्यादा स्ट्रेस लिए बिना उसे पूरा करने की कोशिश करें. आज का दिन आप किसी की कही सुनी बातों में न आएं और आपको अपने कामों को लेकर टेंशन लेने से अच्छा है, आप उन्हें सहकर्मियों की मदद से पूरा करें. कोई कानूनी मामला आपके लिए सिर दर्द बनेगा. यदि आपने उसमें ढील दी, तो उसमें आपको निराशा हाथ लग सकती है.
किसी नए मकान की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं, तो याद रखें कि सितारे आपको देख रहे हैं. कर्म अपनी भूमिका बखूबी निभाता है. इसलिए, अगर आप किसी की बुरे समय में मदद नहीं कर सकते, तो उसका मज़ाक न उड़ाएं. जो लोग स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं से गुजर रहे हैं, उन्हें कुछ राहत मिलने की संभावना है. आर्थिक रूप से, आपके कार्ड भविष्य में आशाजनक संभावनाएं दर्शाते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 07:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrshchik-rashifal-scorpio-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-do-not-trust-anyone-blindly-local18-8929906.html