Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

Scorpio zodiac people will have to be careful of water and animals today.


Agency:Bharat.one Bihar

Last Updated:

Scorpio zodiac: डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 9 फरवरी 2025, दिन रविवार, को वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का समय सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी इस राशि के जातकों के लिए जो समय चल रहा है, वह शारीरि…और पढ़ें

X

Darbhanga 

Darbhanga 

अभिनव कुमार/दरभंगा. आज 9 फरवरी 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन?
इस पर ज्योतिषीय गणना के अनुसार वृश्चिक राशिफल हम आपको आज इस खबर में बताने जा रहे हैं, जो वृश्चिक राशि के जातक का कैसा रहेगा आज का दिन. इस पर जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बतातें है कि 9 फरवरी 2025 दिन रविवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अभी जो इस राशि के जातकों के लिए समय चल रहा है, वह शारीरिक रूप से अत्यधिक कष्टप्रद है.

वही साथ में, धनहरास कारक योग भी बन रहा है. वृश्चिक राशि के जातकों को आज कफ से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। वही, दिमाग संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. आज के दिन इस राशि के जातकों को जल से नुकसान पहुंच सकता है, साथ में जानवरों का हमला भी आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों पर हो सकता है. दांपत्य जीवन में भी क्लेश और जीवनसाथी के साथ विद्रोह जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

वाल्मिकीकृत सुंदरकांड का करें पाठ
पंचमस्त और उच्चस्त शुक्र होने के कारण संतान पक्ष में अनुकूलता रहेगी. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अपने भाग्य सुधारक कार्यों में दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना लाभप्रद होगा. साथ में, दुर्गा सप्तशती के द्वादश अध्याय का ही पाठ करना शुभ फल कारक होगा. इसके साथ, वाल्मीकि कृत्य आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ और वाल्मिकीकृत सुंदरकांड का पाठ करना भाग्य सुधार में काम करेगी.

ऐसे करें अशुभ योग से बचाव
गौरतलब है कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ कारक नहीं कह सकते हैं.  क्योंकि शारीरिक पीड़ा कारक योग्य बन रहा है. हालांकि, ज्योतिषाचार्य के ओर से बताए गए उपायों को करके वृश्चिक राशि के जातक अपने ऊपर चल रहे अशुभ कारक योग को समाप्त कर सकते हैं, यानी उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुल मिलाकर अच्छा समय तो कह सकते हैं, लेकिन इन तमाम परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिषाचार्य के ओर से बताए गए उपायों को आप अपना सकते हैं, जिससे आपके जीवन में अनुकूल परिस्थिति आएगी.

नोट: चिकित्सा, चमत्कार, मान्यताएं, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी और मनोरंजन के लिए हैं. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Bharat.one इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

homeastro

वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन सावधान रहने की जरूरत, ऐसे करें बचाव  


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-horoscope-2025-scorpio-zodiac-people-will-have-to-be-careful-of-water-and-animals-today-know-dhanharas-yog-local18-9017125.html

Hot this week

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...

Topics

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img