Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Scorpio zodiac sign all types of work will be accomplished till time


Last Updated:

3 मार्च 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह 10:18 बजे तक सभी प्रकार के कार्यों की सिद्धि होगी. वहीं 10:18 बजे के बाद शत्रु की वृद्धि होगी. कष्ट कारक भी योग बन रहा है और मानहानि कारक…और पढ़ें

X

वृश्चिक

वृश्चिक राशिफल

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि वालों के लिए 10:18 बजे तक कार्यों की सिद्धि होगी.
  • 10:18 बजे के बाद शत्रु की वृद्धि और कष्ट कारक योग बनेगा.
  • पीड़ा कारक योग से बचने के लिए दुर्गा सरस्वती का पाठ करें.

दरभंगा:- आज 3 मार्च 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहते हैं ज्योतिषीय गणना, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा देते हैं. उन्होंने बताया कि 3 मार्च 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह 10:18 बजे तक सभी प्रकार के कार्यों की सिद्धि कारक है.

आज शत्रुओं से रहें सावधान
वही 10:18 बजे के बाद इनके जीवन में परिवर्तन देखा जाएगा, जिसमें कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है, जैसे में 10:18 बजे के बाद वृश्चिक राशि वालों को शारीरिक कष्ट और शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है. इस समय के बाद वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शत्रु की वृद्धि होगी. शारीरिक कष्ट कारक भी योग बन रहा है. साथ में मानहानि कारक योग भी बन रहा है.

बन रहे ये पीड़ा कारक योग
उदर से संबंधित पीड़ा होगी, उदर यानी पेट से संबंधित बीमारी या दिक्कत हो सकती है. साथ ही जलाघात योग भी बन रहा है. ऐसे में आज के दिन इस राशि के जातक को नदी और तालाब में जाने से बचना चाहिए. जानवरों का हमला, मूत्र रोग की संभावना, गठिया, हड्डियों में दर्द इत्यादि पीड़ा कारक योग बन रहा है. लेकिन 10:18 बजे के बाद यह सब योग बन रहा है. पीड़ा कारक योग को समाप्त करने के लिए दुर्गा सरस्वती का पाठ करना श्रेष्ठकर होगा. साथ में वाल्मीकि के सुंदरकांड का पाठ भी उत्तम होगा. गौरतलब है कि आज के दिन  वृश्चिक राशि वालों के लिए किसी भी प्रकार का कार्य करने में सफलता प्राप्त होगी, ऐसा योग बन रहा है.

homeastro

आज का दिन वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए होगा भारी! इतने बजे तक गड़बड़ योग

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-all-types-work-accomplished-local18-9070151.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img