Friday, November 14, 2025
23 C
Surat

Scorpio zodiac sign horoscope today know here


Last Updated:

7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह सामान्य रूप से अशुभत्व कारक योग बन रहा है. आज मानहानि, शोकाकुल रहना दांपत्य जीवन में कष्टप्रद कारक योग बन रहा है.

X

Darbhanga 

Darbhanga 

हाइलाइट्स

  • वृश्चिक राशि के जातक दही या चांदी का दान करें.
  • दुर्गा सप्तशती और सुंदर कांड का पाठ करें.
  • सफेद या क्रीम रंग के वस्त्र धारण करें.

दरभंगा:- आज 7 अप्रैल 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन और क्या कहता हैं ज्योतिषीय गणना. कोई ग्रह का दोष या फिर कुंडली में है खोट, क्या है उसके उपाय, इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागअध्यक्ष , डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने दी. उन्होंने Bharat.one को बताया कि 7 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का जो समय है, वह सामान्य रूप से अशुभत्व कारक योग बन रहा है.

आज कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों का दिन
आज मानहानि, शोकाकुल रहना दांपत्य जीवन में कष्टप्रद कारक योग बन रहा है. लेकिन चंद्रमा भाग्यश्त होने के कारण अनेक प्रकार से सम्मान की प्राप्ति कारक योग बन रहा है. पत्नी पक्ष से भी सम्मान की प्राप्ति होगी. संतान पक्ष में अनुकूलता आएगी, ऐसा योग बन रहा है. खास करके सामान्य रूप से शोकाकुल कारक योग भी बन रहा है.

अतः आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को दुर्गा सप्तशती की जरूरत अध्याय का पाठ और वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ करना श्रेष्ठ कर होगा. आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक श्वेत वस्त्र या क्रीम कलर का वस्त्र धारण करें. वहीं आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक को दही या चांदी का दान करना शुभ फलाफल को देने वाला योग को बनाएगा.

बचाव के लिए करें यह उपाय 
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चंद्रमा भाग्यश्त होने के कारण अनेक प्रकार से सम्मान की प्राप्ति कारक योग बन रहा है. ऐसे में जो अशुभत्व कारक योग बन रहे हैं. उससे सामना करने के लिए ज्योतिषाचार्य के द्वारा बताए गए उपायों को कर सकते हैं. इससे आपके जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आज के दिन सफेद रंग का कपड़ा पहनना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उत्तम रहेगा.

homeastro

आज वृश्चिक राशि के जातक को दही या चांदी का दान करना शुभ! क्या कहता राशिफल

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-scorpio-horoscope-today-aaj-vrshchik-rashifal-love-career-business-create-a-situation-local18-9156319.html

Hot this week

Topics

Instant Poha Suji Breakfast। झटपट ब्रेकफास्ट आइडिया

Instant Poha Suji Breakfast: सुबह या शाम के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img