Sunday, November 9, 2025
19.2 C
Surat

seeing mirror in the morning meaning। सुबह शीशा देखना शुभ या अशुभ


See Mirror First Effect: क्या आप भी सुबह आंख खुलते ही सबसे पहले शीशे में खुद को देखते हैं? यह आदत आम लग सकती है, लेकिन ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार यह छोटी सी आदत आपके पूरे दिन की दिशा बदल सकती है. कई बार हम बिना सोचे-समझे कुछ ऐसा करते हैं जो हमारे जीवन पर गहरा असर डालता है. सुबह-सुबह शीशा देखना भी ऐसी ही एक आदत है, जिसे अधिकतर लोग बिना किसी सोच के करते हैं. इस विषय में जब हमने भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह के समय शीशा देखना केवल एक व्यवहार नहीं, बल्कि ऊर्जा के स्तर पर एक बड़ी भूल हो सकती है. आइए जानते हैं कि इस आदत के पीछे क्या छिपा है और ये आपके जीवन को किस तरह प्रभावित कर सकती है.

क्यों खास होता है सुबह का समय?
सुबह का समय केवल नींद से जागने का नहीं होता, यह वो क्षण होता है जब शरीर और मन दोनों एक नये दिन के लिए तैयार होते हैं. इस समय पर आपके भीतर की ऊर्जा संतुलन बना रही होती है. ऐसे में अगर आप उठते ही खुद को शीशे में देखती हैं, तो ये ऊर्जा एक गलत दिशा में मुड़ सकती है.

क्या हो सकते हैं इसके नुकसान?
1. दिन की शुरुआत भ्रम से
जब आप नींद से उठकर सीधे शीशा देखती हैं, तो आप खुद की असली स्थिति को नहीं समझ पातीं. आपका मन पहले ही भ्रमित होता है और शीशा उसे और उलझा देता है. नतीजा यह होता है कि आप पूरे दिन सही फैसले नहीं ले पातीं.

2. नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव
नींद के बाद शरीर एक तरह की सफाई प्रक्रिया में होता है. इस समय आपकी अंदर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल रही होती है. लेकिन अगर आप शीशा देखती हैं, तो यह ऊर्जा वापस आपके भीतर लौट सकती है. इसका असर आपके मूड, सोच और व्यवहार पर पड़ सकता है.

3. कल्पनाओं में जीना
शीशा आपको एक ऐसी छवि दिखाता है जो सच्चाई से अलग होती है. जब दिन की शुरुआत ही ऐसी छवि से होती है, तो आप जमीन से जुड़ी बातें नहीं सोच पातीं और हर बात में कल्पना का रंग चढ़ जाता है.

4. फैसले लेने में परेशानी
जब मन भ्रमित होता है तो सही और गलत का फर्क करना मुश्किल हो जाता है. यह आदत धीरे-धीरे आपकी निर्णय लेने की क्षमता को कमजोर बना देती है.

क्या करना चाहिए?
अगर आप चाहती हैं कि दिन की शुरुआत सकारात्मक हो, तो उठते ही शीशा देखने के बजाय कुछ और करें. जैसे:

-कुछ गहरे सांस लें
-खिड़की खोलकर ताजा हवा लें
-भगवान का ध्यान करें या हल्के शब्दों में प्रार्थना करें
-थोड़ा पानी पिएं और चेहरे पर ठंडा पानी छिड़कें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-see-mirror-first-thing-in-the-morning-astrological-meaning-and-effects-on-your-life-ws-ekl-9616787.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 10 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 10, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img