अंग्रेजी कैलेंडर का 9वां माह सितंबर का प्रारंभ मासिक शिवरात्रि से है. इस माह का प्रारंभ बहुत ही अच्छे दिन से है. इस माह में हिंदू कैलेंडर के दो माह भाद्रपद और आश्विन आएंगे. सितंबर के महीने में कई व्रत और त्योहार आने वाले हैं, जो पूजा पाठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. सितंबर में पहले ही दिन भगवान शिव की पूजा का मासिक शिवरात्रि व्रत है. दूसरे दिन भाद्रपद अमावस्या के अवसर पर सोमवती अमावस्या और पिठोरी अमावस्या का संयोग बना है. सितंबर में अखंड सौभाग्य की हरतालिका तीज भी है, जिसमें सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं ताकि उनका दांपत्य जीवन खुशहाल हो और पति की आयु लंबी हो. उस दिन वराह जयंती भी है. सितंबर में ही गणेश जी का जन्मदिन भी मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी से 10 दिनों का गणेश उत्सव प्रांरभ होगा, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा.
सितंबर के महीने में राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत, वामन जयंती, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा, प्रदोष व्रत आदि जैसे महत्वपूर्ण व्रत और पर्व आएंगे. इस महीने में ही पितरों के लिए समर्पित पितृ पक्ष भी आएगा, जिसके 16 दिनों में लोग अपने पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि करेंगे. इसके अलावा सितंबर में आंशिक चंद्र ग्रहण भी लगेगा. तीन बड़े ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन भी होना है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि सितंबर 2024 के व्रत-त्योहार कब और किस दिन हैं?
यह भी पढ़ें: भाद्रपद अमावस्या 6 राशिवालों के लिए शुभ, सफलता चूमेगी कदम, नए अवसर से चमकेगी किस्मत!
सितंबर 2024 व्रत-त्योहार
1 सितंबर, रविवार: भाद्रपद की मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर, सोमवार: सोमवती अमावस्या, पिठोरी अमावस्या, भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर, शुक्रवार: हरतालिका तीज, वराह जयंती
7 सितंबर, शनिवार: गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, गणेश उत्सव का शुभारंभ
8 सितंबर, रविवार: ऋषि पंचमी
9 सितंबर, सोमवार: स्कंद षष्ठी
10 सितंबर, मंगलवार: ललिता सप्तमी
11 सितंबर, बुधवार: महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ, राधा अष्टमी
14 सितंबर, शनिवार: परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर, रविवार: वामन जयंती, रवि प्रदोष व्रत
16 सितंबर, सोमवार: कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
यह भी पढ़ें: भाद्रपद अमावस्या पर 2 दिन वाला दुर्लभ संयोग, सोमवार को मिलेगा सौभाग्य, मंगलवार को पाएं धन लाभ!
17 सितंबर, मंगलवार: गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, पितृ पक्ष का प्रारंभ, पूर्णिमा श्राद्ध
18 सितंबर, बुधवार: आंशिक चंद्र ग्रहण, भाद्रपद पूर्णिमा का स्नान-दान
19 सितंबर, गुरुवार: आश्विन मास प्रारंभ, आश्विन कृष्ण प्रतिपदा
21 सितंबर, शनिवार: महाभरणी श्राद्ध, विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर, मंगलवार: मासिक कालाष्टमी
25 सितंबर, बुधवार: नवमी श्राद्ध, मातृ नवमी, जीवित्पुत्रिका व्रत या जीतिया व्रत
28 सितंबर, शनिवार: इंदिरा एकादशी व्रत
29 सितंबर, रविवार: रवि प्रदोष व्रत
30 सितंबर, सोमवार: आश्विन मासिक शिवरात्रि
सितंबर 2024 के ग्रह गोचर
4 सितंबर, रविवार: सिंह राशि में बुध का गोचर
16 सितंबर, सोमवार: कन्या राशि में सूर्य का गोचर
18 सितंबर, बुधवार: तुला राशि में शुक्र का गोचर
23 सितंबर, सोमवार: कन्या राशि में बुध का गोचर
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 10:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/september-2024-vrat-tyohar-date-somvati-amavasya-hartalika-teej-ganesh-chaturthi-pitru-paksha-grah-gochar-check-list-8643974.html