Wednesday, November 12, 2025
29 C
Surat

Shani Amavasya 2025: शनि अमावस्या पर बन रहा महायोग, इस दिन करें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिल जाएगी मुक्ति !


Last Updated:

Shani Amavasya 2025 Upay: जैसे बचपन में हमारे शिक्षक अनुशासन सिखाते थे, उसी प्रकार शनि देव भी हमारे कर्मों के अनुसार हमें शिक्षा देते हैं. अगर जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो शनि देव के उपाय करने से उनकी कृपा…और पढ़ें

शनि अमावस्या पर बन रहा महायोग, ये उपाय दिलाएंगे साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति

शनि अमावस्या 29 मार्च 2025 को पड़ रही है

हाइलाइट्स

  • शनि अमावस्या 29 मार्च 2025 को है.
  • इस दिन शनि देव राशि बदलेंगे.
  • शनि अमावस्या पर विशेष पूजा से कष्ट कम हो सकते हैं.

Shani Amavasya 2025 Upay: शनि अमावस्या 29 मार्च 2025 को है और साल का पहला सूर्य ग्रहण भी इस दिन लगने जा रहा है. साथ ही इस दिन ढाई साल बाद शनिदेव राशि बदल रहे हैं. शनि अमावस्या जीवन से हर प्रकार की शनि जनित परेशानियों को दूर करने का अवसर लेकर आ रहा है. आप अगर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, पनौती, धन की समस्या, कर्ज़, बीमारियों या किसी भी प्रकार की जीवन की परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो यह दिन आपके लिए बेहद अहम साबित हो सकता है. इस दिन शनि महाराज की कृपा पान के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र कुमार शास्त्री.

कर्मों के न्यायाधीश
शनि देव को कर्मों का देवता कहा जाता है. शनि देव हमारे कर्मों के अनुसार हमें फल प्रदान करते हैं. हालांकि, कई बार हम अनजाने में भी गलतियां कर बैठते हैं और उनका फल हमें भोगना पड़ता है. लेकिन जिस प्रकार न्यायपालिका में किसी अपराधी के लिए याचिका दायर कर सजा में नरमी लाई जा सकती है, उसी प्रकार शनि देव के उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त हो सकती है और हमारे कष्ट कम हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Namak Ke Upay: पितृ दोष से मुक्ति दिलाने से लेकर आपकी किस्मत बदल सकता है एक चुटकी नमक, जानें ये अचूक उपाय

विशेष योग का महत्व
शनिवार और अमावस्या का संयोग अपने आप में एक महायोग है. यह वह दिन है जब शनि देव स्वयं अपने भक्तों की प्रार्थना सुनने के लिए उपलब्ध रहते हैं. इस दिन यदि सच्ची श्रद्धा और निष्ठा से शनि देव की आराधना की जाए, तो जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं.

अगर आप कर्ज़ से परेशान हैं या जीवन में लगातार संघर्ष चल रहा है, तो इस दिन शनि देव के कुछ सरल उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है.

शनि अमावस्या के दिन करें ये अचूक उपाय
स्नान उपाय: स्नान के पानी में सरसों के तेल की कुछ बूंदें डालें. स्नान करते समय “ॐ नमः शिवाय” का जप करें. महादेव का स्मरण करें क्योंकि शनि देव के आराध्य स्वयं शिवजी हैं.

दीपक जलाना: सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर या पीपल के वृक्ष के पास जाएं. वहां चारमुखी दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालें और प्रज्वलित करें. पीपल के पेड़ के नीचे पुष्प और चावल अर्पित करें. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें और शनि देव से कृपा की प्रार्थना करें.

नारियल और कलावा उपाय: एक नारियल लें और उस पर कलावा (मौली) बांधें. इसे शनि मंदिर में अर्पित करें और जीवन में सुख-शांति की प्रार्थना करें.

धागे का उपाय: सिलाई में प्रयोग होने वाला काला धागा लें और सात गांठें लगाएं. प्रत्येक गांठ पर “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें. इसे दाहिने हाथ या गले में धारण करें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जाओं, शत्रुओं और बुरी नजर से बचाव में सहायक होता है.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: ऐसी संतान का जन्म बनाता है धनवान ! आपस में जुड़ी होती है माता-पिता और बच्चे की कुंडली

कर्ज़ से मुक्ति: अगर आपका कर्ज़ उतारने का नाम नहीं ले रहा, तो शनि अमावस्या पर विशेष पूजा करें.

शनि देव पूर्व जन्म के कर्मों से मुक्ति दिलाने वाले ग्रह हैं. इस दिन की गई पूजा से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है.

homedharm

शनि अमावस्या पर बन रहा महायोग, ये उपाय दिलाएंगे साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shani-amavasya-2025-shani-dev-blessings-tips-shani-amavasya-totke-upay-9118093.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img