कर्मफलदाता और न्याय के देवता कहे जाने वाले शनि महाराज इस नए साल में अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का गोचर मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होने जा रहा है. शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ को छोड़कर देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे. शनि का यह गोचर 3 राशि के लोगों के लिए शानदार कहा जा सकता है क्योंकि वे उनकी राशि में चांदी के पाये पर चलेंगे. शनि जब तांबे या फिर चांदी के पाये पर चलते हैं तो वह शुभ फल प्रदान करते हैं. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी बता रहे हैं कि शनि के चांदी के पाये पर चलने से कौन सी राशि वाले रंक से राजा बन सकते हैं?
चांदी के पाये पर चलेंगे शनि, 3 राशिवाले काटेंगे चांदी!
कर्क राशि: शनि का गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ फलदायी होने वाला है क्योंकि शनि आपके 9वें भाव में चांदी के पाए पर भ्रमण करेगा. शनि के शुभ प्रभाव से आपके रूके हुए काम बनेंगे. धन लाभ होगा.
करियर में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. आपको कोई बड़ी नौकरी का मौका मिल सकती है. शनि की कृपा से आपका जीवन सुखमय होगा.
वृश्चिक राशि: शनि का मीन में गोचर वृश्विक राशि के लोगों के लिए भी कल्याणकारी होगा. शनि आपके 5वें भाव में भ्रमण करेगा. जिससे आपके जीवन में कुछ खुशियों के पल आ सकते हैं. आपको संतान सुख प्राप्त हो सकता है. बच्चों से जुड़ी खुशखबरी मिलेगी.
आपके करियर के लिए यह समय अच्छा होगा. वकालत, चिकित्सा, इंजीनियरिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद रहेगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आप अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी.
कुंभ राशि: शनि का गोचर कुंभ राशि के लोगों को मालामाल कर सकता है. शनि आपके दूसरे भाव में भ्रमण करेगा. शनि के शुभ प्रभाव से आपको बहुत मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है. अचानक से आपके जीवन में सुख और समृद्धि में बढोत्तरी होगी.
चांदी के पाये पर चलते हुए शनि कुंभ राशिवालों को कई क्षेत्रों में लाभ की स्थितियां उत्पन्न करेगा.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 09:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/shani-gochar-meen-rashi-2025-chandi-ke-paye-par-chalenge-shani-dev-these-3-zodiac-signs-will-get-good-fortune-8943938.html