Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Shani Dhaiya 2025: 29 मार्च से कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैय्या खत्म, इन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू, जानें उपाय


Last Updated:

Shani Ki Dhaiya 2025: शनि देव गुरु ग्रह की राशि मीन में 29 मार्च को गोचर करने वाले हैं. शनि के मीन राशि में आने पर दो राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू होगी और दो राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म होगा. आइए ज…और पढ़ें

29 मार्च से कर्क-वृश्चिक राशि पर ढैय्या खत्म, इन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू

शनि ढैय्या 2025 का प्रभाव

हाइलाइट्स

  • 29 मार्च से कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या खत्म होगी.
  • सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी.
  • शनि की ढैय्या के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय जानें.

29 मार्च दिन शनिवार को शनिदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और इस दिन शनि अमावस्या भी है. साथ ही इस दिन साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है, हालांकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. शनि ढाई वर्ष के बाद जब राशि परिवर्तन करते हैं, तब दो राशियों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाता है और दो राशियों से ढैय्या खत्म हो जाती है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, न्याय व कर्म के कारक ग्रह शनि सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं. जिन जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही होती है, उनको जीवन में कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं शनि के मीन राशि में आने पर किन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय भी….

30 साल बाद मीन राशि में शनिदेव
जैसा कि नाम से समझ में आ रहा है कि शनि की ढैय्या का मतलब ढाई वर्ष की अवधि है, जिसमें शनिदेव की दृष्टि दो राशियों पर रहती है. आमतौर पर शनि की ढैय्या से लोग काफी डरते हैं. माना जाता है कि शनि की ढैय्या जिस राशि पर होती है, उस राशि के जातकों को कई तरह के उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. शनि ग्रह मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं और 29 मार्च को गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर करने वाले हैं. शनि मीन राशि में 30 साल बाद आ रहे हैं, जहां पर पहले से सूर्य, राहु, शुक्र, चंद्रमा, बुध ग्रह मौजूद हैं.

शनि की ढैय्या से होता है व्यक्तिगत विकास
शनि जब किसी राशि में गोचर करते हैं, तब उस राशि से चौथे और आठवें पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुभ हो जाता है. शनिदेव कर्मों के कारक ग्रह हैं. शनि देव कर्मों के कारक ग्रह हैं और अपने प्रतिबंधात्मक प्रभाव के लिए जाने जाते हैं. जिस राशि पर शनि की ढैय्या रहती है, उस राशि वालों को शनिदेव जीवन के ऐसे पाठ सिखाते हैं, जो हमें व्यक्तिगत विकास और मैच्योर बनाने की ओर आगे बढ़ने में मदद करते हैं.

लघु कल्याणी ढैय्या प्रददाति वै रविसुतो: राशे चतुर्थाष्टमे
व्याधिं बंधु विरोधं विदेशगमनं क्लेश च चिंताधिकम्
अर्थात – शनि की ढैय्या के प्रभाव स्वरूप व्यक्ति को वृथा, दौड़धूप, अनावश्यक खर्च, गुप्त चिंताएं, रोग-शोक, कलह-क्लेश, धन हानि, बंधु विरोध, कार्यों में विघ्न बाधाओं और आर्थिक उलझन का सामना करना पड़ सकता है.

इन राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या
अब हम उन दो राशियों के बारे में जान लेते हैं, जिन पर शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है. शनि 29 मार्च को मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में अष्टम भाव में मौजूद सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा. व हीं चतुर्थ भाव में मौजूद राशि यानी धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा. अगले ढाई साल तक सिंह और धनु राशि वालों पर शनिदेव की दृष्टि बनी रहेगी.

इन राशियों पर खत्म होगी शनि की ढैय्या
सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या शुरू होगी तो दो राशियों से शनि की ढैय्या खत्म भी होगी. कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है, शनिदेव के मीन राशि में गोचर करने के बाद से ही ये राशियां शनि की ढैय्या से मुक्त हो जाएंगी.

शनि की ढैय्या के अशुभ प्रभाव को कम करने के उपाय
1- हर शनिवार के दिन एक रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें. साथ ही दूध-रोटी भी दें.
2- हनुमान मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें.
3- शनिवार के दिन उड़द दाल, काले जूते, काला छाता आदि शनि से संबंधित चीजों का दान करें.
4- हर रोज पीपल को जल चढ़ाएं और अमावस्या के दिन पितरों को भोग भी लगाएं.
5- शनिवार का व्रत करें और शनि के बीज मंत्र ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का तीन माला जप करें.
6- माता काली के मंदिर और शनिदेव के मंदिर में नारियल अर्पित करें.
7- शनि की प्रतिमा पर सरसों के तेल से अभिषेक करें.

homeastro

29 मार्च से कर्क-वृश्चिक राशि पर ढैय्या खत्म, इन राशियों पर शनि की ढैय्या शुरू


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shani-dhaiya-2025-due-to-shani-gochar-shani-dhaiya-started-on-singh-and-dhanu-rashi-know-shani-dhaiya-effect-and-shani-dhaiya-upay-or-remedies-9126495.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img