Last Updated:
Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे मेष राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ेगा. मेष राशि के जातकों को करियर, आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

हाइलाइट्स
- 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे.
- मेष राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव पड़ेगा.
- करियर, आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना होगा.
Shani Gochar 2025 : 29 मार्च 2025 शनिवार को शनि देव अपनी राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं जो देवगुरु बृहस्पति की राशि है. शनि देव लगभग ढाई वर्ष तक मीन राशि में रहकर अपना प्रभाव अलग-अलग राशियों पर डालेंगे. सभी 12 राशियों पर इसका अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा आज हम बात करने जा रहे हैं कि शनि के इस गोचर से मेष राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा.शनि देव का यह गोचर मेष राशि के 12वे भाव में होने जा रहा है. जिससे इन्हें शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ेगा. मेष राशि के बारहवे भाव में शनि देव का गोचर जातक के परिवार, कर्ज, रोग, धर्म – कर्म को प्रभावित करेंगे.
साढ़ेसाती होगी शुरू : मीन राशि में शनि के गोचर के साथ ही मेष राशि की पहले चरण की साडेसाती प्रारंभ हो जाएगी. मेष राशि के लिए अगले ढाई वर्ष का समय काफी उतार चढ़ाव वाला रह सकता है. करियर स्वास्थ्य के साथ-साथ जीवन की हर क्षेत्र में में हैं अनोखी अनुभव इस कालखंड में होंगे.
करियर : मेष राशि के जातकों के अचानक से नौकरी अथवा व्यवसाय में परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कुछ जातकों को नौकरी में स्थान परिवर्तन से भी कष्ट हो सकता है. अचानक से लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा के संयोग भी बनेंगे.
आर्थिक : अचानक से ही धन से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होगी जिसकी वजह से काफी मानसिक तनाव हो सकता है. इस दरमियान यदि आप किसी योजना या शेयर आदि में निवेश करते हैं तो धन की हानि होने की संभावना बढ़ जाएगी.
स्वास्थ्य : मेष राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इन्हें दांत की समस्या और गुस्से की समस्या बढ़ जाएगी. अचानक से सर भारी होना, माइग्रेन की समस्या भी इन्हें दिक्कत देगी. मेष राशि के जातकों को पारिवारिक विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है.अचानक बीमार हो जाना, हथेली का पीलापन, माथे पर काला रंग दिखना साथ ही चेहरे की चमक गायब हो जाना. ज्यादा नींद और आलस होने के साथ मुंह में अधिक थूक आने की समस्या रहेगी.
मेष राशि के जातकों के लिये उपाय : मेष राशि के जातकों को शनि साढ़ेसाती की पीड़ा से मुक्ति के लिये लाल मसूर से तुला दान करते हुए उसे बहते जल में बहा देना है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-gochar-mesh-rashi-shani-sadesati-effects-start-29-march-2025-know-remedy-on-aries-career-financial-personal-life-health-9114497.html