Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Shani Ke Upay shami tree remedies to get relief from sade sati dhaiya shani dosh : शनिवार को ये 5 राशिवाले जरूर करें शमी पेड़ के उपाय, साढ़ेसाती-ढैय्या का प्रकोप होगा कम, बढ़ेगा धन और सुख


शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि महाराज का है. इस समय 5 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का असर है. कुंभ, मीन और मेष राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, वहीं सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव है. इन 5 राशि के जातकों को शनिवार के दिन शनिदेव के प्रिय पेड़ यानि शमी के उपाय जरूर करने चाहिए. शमी का उपाय करने से आपको साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलेगी, वहीं धन और सुख में भी बढ़ोत्तरी होगी. इस उपाय को अन्य लोग भी कर सकते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं शनिवार को किए जाने वाले शमी के पेड़ के उपायों के बारे में.

शनिवार को शमी के पेड़ के उपाय

1. शनिवार को सुबह में स्नान आ​दि दैनिक कर्म से मुक्त होकर साफ कपड़े पहनें. उसके बाद शमी के पेड़ को जल अर्पित करें. चाहें तो उसमें थोड़ा दूध भी मिला सकते हैं. श​मी के पेड़ की सेवा यानि देखभाल करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. वे उस व्यक्ति की पीड़ा को दूर करते हैं.

2. शनिवार के दिन शमी के पेड़ की पूजा करें. उसके नीचे सरसों या फिर काले तिल का एक दीपक जलाएं, जो श​निदेव के लिए हो. इस काम को करने से साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से राहत मिलती है. शनि कृपा से आपके संकट मिटेंगे. जीवन में सुख, समृद्धि आएगी.

3. शमी के पेड़ की पूजा करते समय उसकी जड़ में काले तिल और काली उड़द चढ़ाएं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शमी, काला तिल और उड़द तीनों ही शनि देव को प्रिय हैं. इसको अर्पित करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा. यदि आपने कर्ज ले रखा है तो वह चुकाने में सफल होंगे.

4. शमी के पत्ते और फूल शनिदेव के आराध्य भगवान शिव को भी प्रिय हैं. आप शनिवार या सोमवार के दिन शिव जी को बेलपत्र के साथ शमी के पत्ते और फूल अर्पित करें. शिव जी के साथ शनिदेव भी प्रसन्न होंगे. ​शिव कृपा से आपके सभी दुख और ग्रह दोष दूर होंगे. आपके जीवन में सुख, समृद्धि, मानसिक शांति आएगी.

5. जिस शनिवार को श्रवण नक्षत्र हो, उस दिन शमी के पेड़ की जड़ लें. उसमें काले रंग का धागा बांध दें. फिर उसे धारण कर लें. उस उपाय को करने से शनि देव की कुदृष्टि में कमी आती है. वे कष्ट कम कर देते हैं. शनिदेव के आशीर्वाद से अशुभ फल में कमी आती है.

6. शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते समय उनको शमी के फूल अर्पित करें. भगवान शिव के अवधूतेश्वर नाम का स्मरण करते हुए शमी के पेड़ में कच्चा दूध और जल डालें. शिव और शनि कृपा से रोग-कष्ट दूर होंगे और मनोकामनाएं पूरी होंगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-ke-upay-these-5-zodiac-sign-people-do-shami-tree-remedies-to-get-relief-from-sade-sati-dhaiya-shani-dosh-9186631.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img