Shani Margi 2026: शनि देव को कर्म का देवता कहा जाता है, वे हर व्यक्ति को उसके कर्म के हिसाब से फल देते हैं, अगर कोई इंसान मेहनत और ईमानदारी से काम करता है, तो शनि की कृपा से उसे सफलता, सम्मान और धन सब कुछ मिलता है. वहीं, अगर कोई गलत रास्ता अपनाता है, तो शनि देव उसे सबक भी सिखाते हैं. साल 2025 में शनि मार्गी होने जा रहे हैं, यानी उनकी चाल बदलने वाली है. यह परिवर्तन कुछ लोगों के लिए जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, जब शनि मार्गी होते हैं तो रुके हुए काम बनने लगते हैं और जिंदगी में स्थिरता आने लगती है. कई बार लंबे समय से चल रही परेशानियां अचानक खत्म हो जाती हैं. आने वाले साल 2026 में तीन राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है. इन राशियों के लोग न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत होंगे बल्कि उनके जीवन में तरक्की, प्रमोशन और खुशहाली के नए रास्ते खुलेंगे. चलिए जानते हैं कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां जिन पर शनि देव की असीम कृपा बरसेगी. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
Luckiest Zodiac Signs of 2026: किस्मत चमकाएंगे शनि देव
कर्क राशि: शनि की कृपा से हर काम में सफलता
कर्क राशि के जातकों के लिए 2026 साल सुनहरे मौके लेकर आने वाला है. शनि की कृपा से आपकी किस्मत खुलने वाली है. पिछले कुछ समय से जो काम अधूरे रह गए थे, वे अब पूरे होंगे. आर्थिक स्थिति में शानदार सुधार होगा. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतन वृद्धि मिल सकती है. वहीं बिजनेस करने वालों को नए प्रोजेक्ट और पार्टनरशिप के मौके मिलेंगे.
अगर आप विदेश में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो 2026 में यह सपना हकीकत बन सकता है. लव लाइफ भी संतुलित रहेगी. पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और परिवार में खुशियां बढ़ेंगी. कुल मिलाकर, शनि की कृपा से कर्क राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी.
वृश्चिक राशि: बिजनेस में जबरदस्त मुनाफा
-वृश्चिक राशि वालों के लिए 2026 आर्थिक तरक्की का साल रहेगा. शनि देव आपके करियर में नई दिशा देने वाले हैं. बिजनेस करने वालों को तगड़ा मुनाफा हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही मेहनत अब रंग लाएगी. नए कॉन्ट्रैक्ट, इन्वेस्टमेंट या जॉइंट वेंचर से लाभ मिलेगा.
-नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह साल तरक्की का होगा. आपके काम की तारीफ होगी और प्रमोशन के मौके मिल सकते हैं, अगर आप किसी नए काम की शुरुआत करने का सोच रहे हैं, तो शनि का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा. विदेश यात्रा या इंटरनेशनल बिजनेस के अवसर भी बन सकते हैं.
-लव लाइफ में भी पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे. रिश्तों में स्थिरता आएगी और परिवार के साथ संबंध बेहतर होंगे.

भाग्यशाली राशियां 2026
कुंभ राशि: करियर में ऊंचाई और धन की वृद्धि
-कुंभ राशि के लिए 2026 बेहद शुभ रहने वाला है. शनि देव आपकी ही राशि के स्वामी हैं, इसलिए उनका मार्गी होना आपके लिए वरदान साबित होगा. लंबे समय से जो रुकावटें सामने आ रही थीं, वे अब खत्म होंगी. नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने के योग हैं.
-अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो ये साल एकदम सही समय होगा. धन प्राप्ति के कई रास्ते खुलेंगे. निवेश करने से फायदा मिलेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
-लव रिलेशन और फैमिली लाइफ में सामंजस्य रहेगा. जो लोग शादी की सोच रहे हैं, उनके लिए भी यह साल शुभ रहेगा. शनि की कृपा से आपके जीवन में स्थिरता, सफलता और सम्मान तीनों बढ़ेंगे.
किन राशियों को रहेंगी सावधानी बरतनी चाहिए
-जहां कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों पर शनि की विशेष कृपा रहेगी, वहीं कुछ राशियों को थोड़ा सतर्क रहना होगा. मेष, सिंह और मीन राशि के लोगों को इस साल अपने फैसलों में सावधानी रखनी चाहिए. शनि की टेढ़ी नजर के कारण उनके कामों में देरी हो सकती है या कुछ परेशानियां आ सकती हैं. पर याद रखें, शनि कभी किसी का बुरा नहीं करते – वे बस कर्म के हिसाब से परिणाम देते हैं. सही दिशा में मेहनत करें, तो कठिन समय भी आपके पक्ष में पलट सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shani-margi-2026-saturn-blessings-luckiest-zodiac-signs-ws-kl-9795212.html