Last Updated:
Shani Sade Sati 2025: इस साल 29 मार्च को रात 9 बजकर 44 मिनट पर शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि के गोचर करने से 3 राशि के जातकों के लिए समय काफी कष्टप्रद हो सकता है. आइए जानते हैं कि मीन में शनि के गोचर से किन…और पढ़ें

शनि की साढ़ेसाती 2025 राशियों पर प्रभाव.
हाइलाइट्स
- 29 मार्च को रात 9 बजकर 44 मिनट पर शनि मीन राशि में गोचर करेंगे.
- शनि गोचर 3 राशि के जातकों के लिए काफी कष्टप्रद हो सकता है.
- शनि की साढ़ेसाती में साढ़े 7 साल तक उसके दुष्प्रभाव होते हैं.
शनि को क्रूर गह कहा जाता है. इस साल 29 मार्च को रात 9 बजकर 44 मिनट पर शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. इस दिन से शनि को नया घर मिल जाएगा. वे कुंभ से निकलकर मीन राशि में आ जाएंगे. मीन में शनि के गोचर करने से 3 राशि के जातकों के लिए समय काफी कष्टप्रद हो सकता है. इसमें सबसे अधिक 7 साल तक कष्ट झेलना पड़ सकता है. कहा जाता है कि शनि की साढ़ेसाती में साढ़े 7 साल तक उसके दुष्प्रभाव होते हैं. हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रकोप का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं कि मीन में शनि के गोचर से किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी और उनको कितने समय तक कष्टों का सामना करना पड़ सकता है? उन पर क्या दुष्प्रभाव होगा?
साल 2025 में शनि का गोचर
1. सबसे पहले 29 मार्च को शनि का गोचर मीन राशि में होगा.
2. इस दौरान शनि देव पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र और मीन राशि में गोचर करेंगे.
3. 13 जुलाई को शनि देव मीन राशि में व्रकी होंगे, यानि उनकी उल्टी चाल प्रारंभ होगी.
4. 28 नवंबर को शनि मीन राशि में मार्गी होंगे. तब से वे सीधी चाल चलेंगे.
इन 3 राशियों पर होगा साढ़ेसाती का प्रभाव
1. 2 साल तक कुंभ पर रहेगी साढ़ेसाती
कुंभ राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. इन राशि के जातकों पर 2 साल 2 महीने और 6 दिन तक शनि का शिकंजा रहेगा.
2. 4 साल तक मीन पर रहेगी साढ़ेसाती
मीन राशि के जातकों पर भी शनि की साढ़ेसाती रहेगी. उनको अभी 4 साल, 4 माह और 11 दिन तक साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों का सामना करना होगा.
3. मेष पर 7 साल तक चलेगी साढ़ेसाती
मीन राशि में शनि के आने से मेष राशि के लोगों पर साढ़ेसाती प्रारंभ होगी. इन लोगों को 7 साल, 2 माह और 3 दिन तक साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों को झेलना होगा.
शनि की साढ़ेसाती का राशियों पर असर
1. शनि की साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव कुंभ, मीन और मेष राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.
2. साढ़ेसाती के कारण इन लोगों को शरीरिक कष्ट और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
3. साढ़ेसाती के कारण घर में क्लेश हो सकता है, परिवार में अशांति होगी.
4. आपकी आमदनी प्रभावित हो सकती है, आय कम होगी और खर्च अधिक होगा. धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
5. आपके कार्यों में बाधाएं आएंगी और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. मेहनत के अनुरूप सफलता न मिलने से मन खिन्न रहेगा.
6. आपके दुश्मन आप पर हावी हो सकते हैं, उनसे मन में डर रहेगा. वे आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं.
7. साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव से आपको बच्चों और परिवार से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
March 05, 2025, 12:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/shani-sade-sati-2025-negative-effects-saturn-will-enter-in-pisces-these-3-zodiac-signs-will-get-trouble-in-life-9078548.html