Saturday, October 4, 2025
29 C
Surat

Shanivar Ke Upay: शनि की साढ़ेसाती से राहत पाने के लिए शनिवार के दिन से अगले 43 दिनों तक कर लें ये छोटा सा उपाय, संवर जाएगा जीवन


Last Updated:

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना जाता है. इस दिन कुछ विशेष उपायों से ना सिर्फ शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है बल्कि शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और महादशा के कारण मिल रहे अशुभ प्रभावों को भ…और पढ़ें

शनि की साढ़ेसाती से मिलेगी राहत, शनिवार से लगातार 43 दिनों तक कर लें ये उपाय!

Shanivar Ke Upay: शनि की साढ़ेसाती से राहत पाने के लिए शनिवार के दिन से अगले 43 दिनों तक कर लें ये छोटा सा उपाय, संवर जाएगा जीवन

हाइलाइट्स

  • शनिवार को काली गाय की पूजा करें.
  • पीपल के पेड़ में सरसों का तेल चढ़ाएं.
  • 43 दिनों तक शनिदेव के चरणों में तेल अर्पित करें.

Shanivar Ke Upay: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव एक उग्र ग्रह हैं. लेकिन शनि की कुदृष्टि व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां दिखाता देती है. हालांकि, जिन लोगों के कर्म अच्छे होते हैं उन्हें शनिदेव रंक से राजा बनाने में भी देर नहीं करते हैं. लेकिन अगर आपने अनैतिक कार्य किये हैं या फिर आपके कर्मों में किसी तरह की कोई लापरवाही दिखाई दे तो व्यक्ति को कई तरह के कष्ट झेलने पड़ते हैं और उसे शनिदेव से मांफी मांगनी ही पड़ती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करने पड़ते हैं.

ऐसे में अगर आपको भी शनिदेव की कुदृष्टि सता रही है तो ऐसे में आपको उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई उपाय बताये गये हैं, जिनके करने से आपको शनिदेव का आशीर्वाद मिलेगा साथ ही उनके उग्र स्वभाव से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है. तो आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से कि शनिवार के दिन किन विशेष उपायों करने पर शनिदेव को प्रसन्न होते हैं.

इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव

शनिदेव के बुरे प्रभावों को कम करने लिए
अगर आप शनि के प्रकोप से परेशान हैं और बुरे प्रभावों को कम करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हर शुक्रवार की रात को चने पानी में भिगोकर रख दें इसके बाद शनिवार के दिन चने के साथ हल्दी, लोहे का टुकड़ा, जला हुआ कोयला एक काले कपड़े में बांध लें. इसके बाद इस कपड़े को ऐसे जल में प्रवाहित करें जिसमें मछलियां हो. बता दें कि इस उपाय को एक साल तक लगातार करने से जीवन में बदलाव नजर आने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Gita Updesh: जीवन में सही निर्णय कैसे लें? भगवान श्रीकृष्ण नें गीता में दिया है इसका ज्ञान, ध्यान रखें ये 5 बातें

काली गाय की पूजा करें
शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए काली गाय की पूजा करना उत्तम माना जाता है. शनिवार के दिन काली गाय के माथे पर तिलक लगाकर उसकी पूजा-आरती करें. इसके बाद गाय को लड्डू खिलाकर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.

पीपल के पेड़ में शाम के समय करें ये कार्य
शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं. इसलिए शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ में सरसों के तेल के दीपक लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इसके साथ ही पीपल की पूजा कर इसकी सात परिक्रमा करें. शनिदेव प्रसन्न होकर देंगे आशीर्वाद.

यह भी पढ़ें- Shukravar Ke Upay: शुक्रवार की रात कर लें 8 दीपों का ये महाउपाय, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर देंगी धनवान बनने का आशीर्वाद!

43 दिनों तक करें ये उपाय
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लगातार 43 दिनों तक मंदिर जाएं और शनिदेव के चरणों में तेल अर्पित करें. हालांकि इस बात का ध्यान जरुर रखें कि यह उपाय आप शनिवार के दिन से ही शुरु करें.

शनि की साढ़ेसाती दूर करने के लिए
यदि आप शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करना चाहते हैं तो पीपल के वृक्ष पर कच्चे धागे को सात बार लपेटें. जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती हो उसे शनिवार का व्रत करने की सलाह दी जाती है, साथ ही पीपल के वृक्ष की पूजा कर उसके नीचे दिया लगना भी शनि के प्रकोप को कम करता है.

homeastro

शनि की साढ़ेसाती से मिलेगी राहत, शनिवार से लगातार 43 दिनों तक कर लें ये उपाय!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shanivar-ke-upay-do-these-effective-remedie-for-43-days-to-please-shanidev-sadesati-dhaiyya-ke-upay-9084336.html

Hot this week

Topics

Mulank 4 personality traits। राहु का असर मूलांक 4 पर

Prediction By Numerology : अंक ज्योतिष में हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img