Last Updated:
Sharad Purnima 2025: 6 अक्टूबर दिन सोमवार को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन अगप आप माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो इन रंगों के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए. माता लक्ष्मी की पूजा में पूजा विधि के साथ साथ पूजा में किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए. चलिए जानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कौन-सा रंग शुभ माना गया है और किन रंगों से इस रात बचना चाहिए.
Sharad Purnima 2025 Puja Colour: शरद पूर्णिमा 2025 का पर्व इस बार 6 अक्टूबर दिन सोमवार को मनाया जाएगा, हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. शरद पूर्णिमा की रात धन, स्वास्थ्य और सौभाग्य की वर्षा करने वाली मानी जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती हैं और जो भक्त श्रद्धा, शुद्धता और संयम के साथ उनकी पूजा करते हैं, उनके घर समृद्धि स्थायी रूप से बस जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कपड़ों का रंग भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितनी पूजा विधि? आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा के दिन किस रंग के कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए…
शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा अपनी 16 कलाओं से युक्त होकर पृथ्वी पर अमृत वर्षा करता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की किरणों से अमृत बूंदें झरती हैं. पूर्णिमा की रात जिस चीज पर चंद्रमा की किरणें गिरती हैं, वह चीज अमृत समान बन जाती है. इसलिए शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर पूरी रात के लिए चंद्रमा की रोशनी में रख दिया जाता है और सुबह उठकर खीर को प्रसाद के तौर पर पूरे परिवार में बांटकर खाया जाता है. इस खीर को खाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.

शरद पूर्णिमा के दिन किस रंग के कपड़े पहनें
चंद्रमा का संबंध सफेद रंग से है इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन बाल गोपाल को सफेद रंग की पोशाक पहनाई जाती है. अगर आप भी शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं तो सफेद या क्रीम रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. शरद पूर्णिमा के दिन इस रंग के कपड़े पहने जाएं तो यह मानसिक शांति और ध्यान शक्ति को बढ़ाते हैं. सफेद रंग पवित्रता और शांति का प्रतीक माना जाता है, जो इस त्योहार के लिए सबसे शुभ है. लक्ष्मी पूजा करने के लिए साफ और सफेद वस्त्र पहनें और पूजा अर्चना करें. सफेद रंग के अलावा आप गुलाबी रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं क्योंकि यह रंग सौम्यता और प्रेम का प्रतीक है. इस रंग के कपड़े पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सौहार्द और रिश्तों में मधुरता बढ़ती है.

शरद पूर्णिमा के दिन किस रंग के कपड़े ना पहनें
शरद पूर्णिमा के दिन भूलकर भी काले, नीले, भूरे आदि गहरे रंग के कपड़े भूलकर भी बना पहनें. इस दिन अगर आप इन रंगों का प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए अच्छा नहीं माना जाएगा क्योंकि इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. ये रंग शरद पूर्णिमा के दिन पूर्ण रूप से वर्जित माने गए हैं क्योंकि यह राहु और तमसिक प्रवृत्तियों से जुड़ा रंग है. मां लक्ष्मी शुद्ध और सत्वगुणी वातावरण में आती हैं, इसलिए काले या बहुत गहरे कपड़े पहनना अशुभ माना गया है. हालांकि लाल रंग देवी पूजा में सामान्यतः शुभ माना जाता है, लेकिन शरद पूर्णिमा की रात इस रंग का प्रयोग ना करें. अगर आप इन रंगों का प्रयोग करते हैं तो माता लक्ष्मी की जगह उनकी बहन अलक्ष्मी का घर में वास होता है, जिससे दरिद्रता और परेशानियां बनी रहती हैं.
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें
मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/sharad-purnima-2025-puja-colour-wear-this-coloured-clothes-and-worship-maa-lakshmi-on-sharad-purnima-ws-kln-9697080.html