Last Updated:
Sharad Purnima 2025 Upay: शरद पूर्णिमा 2025 सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं है, बल्कि ये दिन जीवन में नई ऊर्जा और समृद्धि लाने का खास मौका है, अगर आप श्रद्धा और विश्वास के साथ ये पांच आसान उपाय करते हैं तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके घर पर बनी रहती है. चंद्रमा की शीतल रोशनी, खीर का प्रसाद और मां लक्ष्मी की पूजा मिलकर जीवन को सुख, शांति और धन से भर देते हैं.
Sharad Purnima 2025 Upay: हिंदू धर्म में पूर्णिमा के दिन का बहुत खास महत्व माना जाता है, लेकिन शरद पूर्णिमा की बात ही अलग है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है. मान्यता है कि इस रात देवी लक्ष्मी धरती पर आती हैं और जागते हुए, श्रद्धा से पूजा करने वालों को आशीर्वाद देती हैं. इस वजह से इस दिन लोग खास उपाय करते हैं ताकि माता की कृपा बनी रहे और जीवन में कभी धन की कमी न हो. शरद पूर्णिमा की रात चांद अपनी सोलह कलाओं के साथ चमकता है और उसकी रोशनी को अमृत तुल्य माना जाता है, अगर सही विधि से पूजा की जाए और कुछ खास उपाय किए जाएं तो जीवन में सुख, शांति और वैभव का वास होता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से वे 5 सरल उपाय, जिन्हें शरद पूर्णिमा 2025 पर करना बेहद शुभ माना गया है.
शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य देने की परंपरा बहुत पुरानी है. इसके लिए एक कलश या तांबे के लोटे में स्वच्छ पानी भरें, उसमें चावल, फूल और सफेद कपड़ा डालें और चंद्रमा की ओर मुख करके अर्पित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से चंद्र देव की कृपा मिलती है और घर में शांति, धन और सुख का वास होता है. साथ ही मानसिक तनाव भी कम होता है.
2. पान के पत्ते अर्पित करें
मां लक्ष्मी को पान के पत्ते बेहद प्रिय माने जाते हैं. इस दिन पान के पत्ते पर सुपारी और लौंग रखकर माता को अर्पित करना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से धन के नए रास्ते खुलते हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है. खासतौर पर व्यापार और नौकरी करने वाले लोगों को यह उपाय जरूर करना चाहिए, इससे आय के नए अवसर मिलने लगते हैं.
3. चांदनी में खीर रखें
शरद पूर्णिमा का सबसे खास उपाय खीर से जुड़ा है. इस रात खीर को खुले आसमान में चांदनी की रोशनी में रखा जाता है. मान्यता है कि चंद्रमा की किरणें खीर को अमृत जैसा बना देती हैं. अगले दिन सुबह इस खीर को परिवार के साथ प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सेहत भी अच्छी रहती है.
4. मां लक्ष्मी को लाल वस्त्र चढ़ाएं
लाल रंग हमेशा से मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. शरद पूर्णिमा की रात माता को लाल वस्त्र अर्पित करना बेहद शुभ होता है. इससे देवी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर धन-धान्य की वर्षा करती हैं. जो लाल कपड़ा आप चढ़ाते हैं, उसे बाद में संभालकर रखना चाहिए और खास अवसरों पर प्रयोग करना चाहिए.
5. तुलसी की पूजा करें
तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे की विशेष पूजा करनी चाहिए. तुलसी के पत्ते भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें और दीपक जलाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-sharad-purnima-2025-upay-try-these-astro-remedies-to-please-goddess-lakshmi-ws-ekl-9680378.html