Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Shardiiya Navratri 2025 Day 2 maa brahmacharini Puja live updates | maa brahmacharini puja vidhi muhurt Mantra bhog Aarti | ब्रह्म योग में हो रही मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें विधि, मुहूर्त, मंत्र, भोग, आरती


Shardiya Navratri 2025 Day 2 Live Updates: आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है यानि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं. आज पूरे दिन द्वितीया तिथि, ब्रह्म योग और हस्त नक्षत्र है. मां ब्रह्मचारिणी को तप और ज्ञान की देवी कहा गया है. आज जो व्यक्ति पूरे भक्ति भावना से मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करता है, उसे अपने तप का फल प्राप्त होता है और ज्ञान प्राप्त होता है. आज ब्रह्म योग और हस्त नक्षत्र में मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और अर्चना हो रही है. दोपहर से द्विपुष्कर योग बन रहा है, जिसमें पूजा, जप, तप आदि को दोगुना फल प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र में द्विपुष्कर योग का बड़ा ही महत्व है, इस योग में जो भी शुभ काम किया जाता है, उसका दोगुना फल प्राप्त होता है.

श्वेत वस्त्र धारण करने वाली मां ब्रह्मचारिणी संयम, जप, तप, साधना, पवित्रता और ब्रह्मचर्य का प्रतीक हैं. वे अपने हाथों में कमंडल, जप की माला धारण करती हैं. वे कठोर तप का भी प्रतीक हैं. आज ब्रह्म योग प्रात:काल से लेकर रात 08:23 पी एम तक है, वहीं हस्त नक्षत्र 01:40 पी एम तक है, उसके बाद से चित्रा नक्षत्र है. आज का लाभ-उन्नति मुहूर्त 10:42 ए एम से 12:13 पी एम तक है, वहीं अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 12:13 पी एम से 01:44 पी एम तक है. शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 22 सितंबर सोमवार से हुआ है, जो 1 अक्टूबर को महानवमी तक चलेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiiya-navratri-2025-day-2-maa-brahmacharini-puja-live-updates-vidhi-muhurt-mantra-bhog-aarti-and-all-livenews-ws-kl-9655757.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img