Last Updated:
shardiya navratri 2025 ghar me naya mandir: शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर सोमवार से शुरू हो रही है. शारदीय नवरात्रि पर पूजा घर के लिए नया मंदिर लाना चाहते हैं तो क्या सर्व पितृ अमावस्या पर उसे घर ला सकते हैं? यदि नहीं तो किसी दिन लाना शुभ रहेगा? आइए पंडित जी से जानते हैं सही जवाब.

दृक पंचांग के अनुसार, सर्व पितृ अमावस्या की आश्विन अमावस्या तिथि 21 सितंबर को 12:16 ए एम से लेकर 22 सितंबर को 01:23 ए एम तक है. इस आधार पर देखा जाए तो सर्व पितृ अमावस्या 21 सितंबर को पूरे दिन है.
सर्व पितृ अमावस्या पर घर ला सकते हैं मंदिर?
महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ”ट्रस्ट” लखनऊ के ज्योतिषाचार्य राकेश पाण्डेय का कहना है कि सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों का विसर्जन होता है. इस दिन पितर पृथ्वी लोक से विदा होते हैं और अपने लोक यानि पितृ लोक वापस जाते हैं. ऐसे में सर्व पितृ अमावस्या के दिन शारदीय नवरात्रि के लिए अपने घर मंदिर लाना अशुभ होता है. अमावस्या के अवसर पर मंदिर लाना वर्जित है. ऐसा नहीं करना चाहिए.
पूजा घर के लिए नया मंदिर कब लाएं?
उस मंदिर में आसन लगाकर अपने इष्ट देवी और देवता को स्थापित करें. कलश स्थापना करके शारदीय नवरात्रि की पूजा करें. मां शैलपुत्री की कृपा से आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-ghar-me-naya-mandir-pitru-amavasya-laaye-yaa-nahi-9641438.html