Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

Shardiya Navratri 2025 Puja Samagri list for kalash sthapana and durga puja | शारदीय नवरात्रि की पूजा सामग्री लिस्ट


Shardiya Navratri 2025 Puja Samagri: शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 22 सितंबर को सोमवार दिन से हो रहा है. शारदीय नवरात्रि 10 दिनों की है और 11वें दिन दुर्गा विसर्जन होगा. इस बार शारदीय नवरात्रि में तृतीया तिथि 2 दिन है, जिस वजह से यह नवरात्रि 10 दिनों की हो गई है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हैं और मां दुर्गा का आह्वान करते हैं. फिर नवदुर्गा की पूजा शुरू होती है. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि शुक्ल योग में शुरू हो रही है. जिन लोगों को नवरात्रि का व्रत और पूजा करनी है, उनको कलश स्थापना और पूजा सामग्री के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. इनकी लिस्ट पहले से ही तैयार कर लें, ताकि विधि विधान से पूजा संपन्न हो सके.

शुक्ल योग में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन यानि 22 सितंबर को शुक्ल योग बन रहा है. शुक्ल योग प्रात:काल से लेकर शाम 07 बजकर 59 मिनट तक है, उसके बाद से ब्रह्म योग बन जाएगा. शुक्ल योग एक शुभ और सफलतादायक योग है. इसमें आप जो भी कार्य करते हैं, वह सफल होते हैं. इस योग में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि की पूजा प्रारंभ होगी.

2. लकड़ी की एक चौकी, 7 तरह के अनाज, जौ

3. चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीले रंग के कपड़े

4. आम और अशोक के पत्ते, गुड़हल या लाल रंग के फूल, माला

5. देवी दुर्गा के श्रृंगार की वस्तुएं, लाल रंग की साड़ी, लाल चुनरी

6. सिंदूर, रोली, चंदन, गंगाजल, रक्षासूत्र, सिक्के

7. गाय का घी, शहद, पंचमेवा, रुई की बत्ती, फल, मिठाई, नैवेद्य

8. जटावाला एक नारियल, सूखा नारियल, इलायची, लौंग, सुपारी, पान का पत्ता

9. अगरबत्ती, धूप, दीप, कपूर, गुग्गल, लोबान

10. मातरानी का ध्वज, कुश या कंबल का एक आसन, माचिस

11. दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती, आरती आदि की पुस्तक

12. अखंड ज्योति के लिए एक बड़ा दीपक, तिल या सरसों का तेल

13. मां दुर्गा के पग चिह्न, मंडप बनाने केले के पौधे, रंग-बिरंगे कागज

शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा ​ति​थि मुहूर्त

दृक पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पहला दिन यानि पहली तिथि आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर को 01:23 ए एम से शुरू हो रही है और यह 23 सितंबर को 02:55 ए एम तक रहेगी.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shardiya-navratri-2025-puja-samagri-list-for-kalash-sthapana-and-durga-puja-ws-kl-9641743.html

Hot this week

Topics

Natural diet for energy। सेहत और ऊर्जा बढ़ाने के तरीके

Boost Immunity Naturally: आज के समय में लोग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img